Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jai Mummy Di Movie: सनी सिंह और सोनाली सहगल फिल्म जय मम्मी दी में करेंगे रोमांस, 12 जुलाई को होगी रिलीज

Jai Mummy Di Movie: सनी सिंह और सोनाली सहगल फिल्म जय मम्मी दी में करेंगे रोमांस, 12 जुलाई को होगी रिलीज

Jai Mummy Di Movie: प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनु के टीटू की स्वीटी जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बना चुके डायरेक्टर प्रोड्यूसर लव रंजन अपनी अगली फिल्म जय मम्मी दी लेकर आ रहे है. फिल्म में एक्टर सनी सिंह और सोनाली सहगल एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
sunny singh and sonalli sehgal to romance in jai mummy di releasing on 12 july
  • February 18, 2019 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनु के टीटू की स्वीटी फिल्म स्टार सनी सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे है. रोमांस कॉमेडी फिल्म जय मम्मी दी के साथ सनी सिंह अपनी पुरानी कोस्टार सोनाली सहगल के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. सनी सिंह और सोनाली सहगल के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लो नजर आएंगी जिनकी आपस में नहीं बनती. लव रंजन फिल्म्स प्रोड्यूस और नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल 12 जुलाई को रिलीज होनी तय हुई है.

कार्तिक आर्यन और नुशरत भरुचा संग फिल्म सोनु के टीटू की स्वीटी में अपनी एक्टिंग से लड़कियों को दीवाना बनाने के बाद एक्टर सनी सिंह अब अगली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. प्यार का पंचनामा 2 में सनी सिंह और सोनाली सहगल एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए थे जिसमें दोनों की रोमांटिक जोड़ी को खूब पसंद किया गया. एक बार फिर दोनों रॉम कॉम फिल्म जय मम्मी दी में इश्क फरमाते नजर आएंगे.

लव रंजय निर्देशित फिल्म प्यार का पंचनामा से सनी सिंह ने अपना करियर शुरू किया था और एक बार फिर उन्होंने रोमांस कॉमेडी फिल्म में हाथ अजमाया है. वहीं सोनाली सहगल भी फिल्म सोनु के टीटू की स्वीटी में सनी सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ चुकी है. डायरेक्टर लव रंजन रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाते है. पिछले साल कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म की जबरदस्त हिट के बाद डायरेक्टर अब रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ भी फिल्म बना रहे है.

Sunny Singh Film Jai Mummy Di: एक्टर सनी सिंह फिल्म जय मम्मी दी में सोनाली सहगल संग करेंगे रोमांस

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की देखिए लुका छिपी

Tags

Advertisement