जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में खुशी कपूर ईशा अंबानी की सगाई में पहुंची थी. खुशी की फोटो ईशा अंबानी की सगाई की हैं. खुशी कपूर ने लाइट ब्राउन पोलका डॉट फ्रील ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खुशी कपूर की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की इटली में सगाई हुई है. सगाई में बॉलीवुड की कई हस्तियों मे शिरकत की थी. खुशी कपूर भी बहन जाह्नवी कपूर के साथ इटली सगाई में पहुंची थी. खुशी कपूर की जो फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वह ईशा अंबानी की सगाई के फंक्शन की है.
बता दें कि, फोटो में खुशी कपूर व्हाइट ब्राउन पोलका डॉट लॉग ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुशी लॉग ड्रेस में काफी स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. खुशी फोटो में काफी बेहतरीन पोज देती नजर आ रही हैं. लॉग ड्रेस के साथ रेड लपिस्टिक और पल्स ईयरिंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की हाल ही में सुई धागा चैलेंज करती नजर आईं थी.
खुशी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों खुशी अपनी पढाई पूरी करने में लगी हुई हैं. खबरों की माने तो खुशी कपूर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ डेब्यू कर सकती हैं. खबर तो ये भी सामने आई है कि, खुशी कपूर को बहन जाह्नवी कपूर की तरह करण जौहर प्रोड्यूस करेगें. अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड के एक और नई हीरोइन मिल जाएगी.
https://www.instagram.com/p/BoVqN7UAhSJ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=h5fvpr3klayc
https://www.instagram.com/p/BoTOsNdhPj2/?hl=en&taken-by=khushi.kapoorr
https://www.instagram.com/p/BoHfkDdBrmn/?hl=en&taken-by=khushi.kapoorr
https://www.instagram.com/p/BnG420DBHPw/?hl=en&taken-by=khushi.kapoorr
https://www.instagram.com/p/BmKvLhMhTgM/?hl=en&taken-by=khushi.kapoorr
प्रियंका चोपड़ा और जाह्नवी कपूर के बोल्ड लुक के सामने फीका पड़ा खुशी कपूर का अंदाज
https://youtu.be/8mZQvKpEmjI