Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर का व्हाइट सूट में दिखा क्लासी लुक, फैंस ने की श्रीदेवी के चांदनी किरदार से तुलना

जाह्नवी कपूर का व्हाइट सूट में दिखा क्लासी लुक, फैंस ने की श्रीदेवी के चांदनी किरदार से तुलना

Janhvi Kapoor photos: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी. उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है वायरल फोटो में जाह्नवी कपूर वाइट कलर के सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
Jahnavi Kapoor Classy look goes viral on internet, Fans compared her to Sridevi
  • October 9, 2018 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Janhvi Kapoor photos: जाह्नवी कपूर को कल तक श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी के तौर पर जाना जाता था. लेकिन अब जाह्नवी कपूर को अपनी फिल्म धड़क में शानदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बी टाउन में जाह्नवी कपूर अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए जानी जाती है. जाह्नवी कपूर की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

जाह्नवी कपूर की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वाइट कलर के सूट में जाह्नवी कपूर की खूबसूरत फोटो काफी वायरल हो रही है. वाइट कलर के सूट में जाह्ववी अपने दोस्तो के साथ लंच करने गई थी. लंच करने के बाद जाह्नवी की होटल से बाहर आईं जिसके बाद पापाराजी ने उनकी फोटो खीचीं जो की सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर जाह्वनी के इस को देख फैंस तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने जाह्नवी की फोटो पर कमेंट कर जाह्नवी को बोला पटाखा

जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. धड़क फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ मुख्य किरदार में नजर आईं थी. जाह्नवी कपूर को पहली फिल्म में उनके काम काफी सराहा गया था. अपनी पहली फिल्म के मुताबिक जाह्नवी कपूर ने जबदस्त एक्टिंग की है. बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को करण जौहर ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है.

https://www.instagram.com/p/BotcsqEDX6n/?tagged=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/Bot7GS1ANSw/?tagged=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/Bot5wJoAn7J/?tagged=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/Bot51adg_iv/?tagged=janhvikapoor

Radhika Apte GQ Women of the Year 2018: राधिका आप्टे की अब तक की सबसे सेक्सी फोटो, डूबीं सी नजर आईं किसी के ख्वाबों में

यौन शोषण मामले में IFTDA ने जारी किया क्वीन डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ नोटिस

https://youtu.be/HgautU1rCg4

Tags

Advertisement