नई दिल्ली : आज जाह्नवी कपूर बॉलीवुड का वो नाम हैं जिन्हें ना सिर्फ स्टार किड होने के लिए बल्कि अपने प्रोजेक्ट चयन के लिए भी जाना जाता है. बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वह कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं लेकिन अब तक उनका कोई भी साउथ या पैन इंडियन प्रोजेक्ट नहीं आया है. हाल ही के एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया है कि वह साउथ इंडस्ट्री की किसी फिल्म को करने के लिए कितनी उत्सुक हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वह फ़ोन पर कई साउथ अभिनेताओं को अप्रोच भी कर चुकी हैं.
हाल ही के इंटरव्यू में जाह्नवी बताती हैं कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों और वहाँ के एक्टर्स के लिए उनके मन में बहुत प्यार है. जहां उन्होंने साउथ फिल्मों में काम करने की भी इच्छा जताई है. जाह्नवी बताती हैं कि वो जूनियर एनटीआर, और विजय सेतुपति के साथ भविष्य में काम करना चाहती हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह विजय सेतुपति की फिल्म नानम राउडी करीब 100 बार देख चुकी हैं. उन्हें इस फिल्म के सभी डायलॉग तक याद हैं. इतना ही नहीं वह बताती हैं कि उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए विजय सेतुपति को कॉल भी किया था.
जाह्नवी ने आगे बताया- ‘मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं जब मुझे पता चला कि किसी के पास उनका नंबर है तो मैंने उन्हें कॉल किया। मैंने कहा हेलो सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं अगर आपके पास मेरे लिए कुछ काम हो तो मैं जरूर ऑडिशन देना चाहुंगी. मैं सच में आपके साथ काम करना चाहती हूं.’ फोन कॉल पर विजय के रिएक्शन की बात बताते हुए जाह्नवी बताती हैं कि इस दौरान विजय ने कुछ नहीं कहा, बस अइयो…अइयो.. बोल रहे थे. वह इस बात को जान नहीं पाईं की विजय शर्मा रहे हैं या भड़क गए हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…