Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दर्द की दवा खाकर कड़ाके की ठंड में किया काम! Mili को लेकर Jahnvi Kapoor का खुलासा

दर्द की दवा खाकर कड़ाके की ठंड में किया काम! Mili को लेकर Jahnvi Kapoor का खुलासा

नई दिल्ली : दिवाली पार्टी हो, हैलोवीन पार्टी या फिर बात फिल्म की हो रही हो इस समय जाह्नवी कपूर चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों अभिनेत्री अपने करियर के पीक पर हैं जहां इस बात को पूरी इंडस्ट्री भी महसूस कर सकती है. हाल ही में उनकी फिल्म मिली का ट्रेलर सामने आया […]

Advertisement
  • November 1, 2022 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवाली पार्टी हो, हैलोवीन पार्टी या फिर बात फिल्म की हो रही हो इस समय जाह्नवी कपूर चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों अभिनेत्री अपने करियर के पीक पर हैं जहां इस बात को पूरी इंडस्ट्री भी महसूस कर सकती है. हाल ही में उनकी फिल्म मिली का ट्रेलर सामने आया था जहां इस फिल्म में उन्होंने काफी दमदार किरदार निभाया है. शायद इस फिल्म का किरदार उनके करियर में अब तक का सबसे मुश्किल और दमदार किरदार है. इसी बात को साबित करता है जाह्नवी कपूर का एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने इस फिल्म शूटिंग के लिए दर्द की दवा भी खाई.

कहानी और किरदार ने किया प्रभावित

बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. वह अपने काम को कितनी ईमानदारी से करती हैं ये बात पर्दे पर छिप नहीं पाई. अब चाहे बात गुंजन सक्सेना की हो या गुड लक जेरी की. उनका हर किरदार दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है. अब उनका यही दमदार किरदार मिली में भी दिखाई देने वाला है जो ऐसी लड़की की कहानी है जो फ्रिजर में बंद हो जाती है. मिली अपने मनोबल और हिम्मत की बदौलत इस भयानक सिचुएशन से बाहर निकलती है. हाला ही के एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया है कि कैसे उन्हें इस रोल को करने के लिए मेंटल ट्रॉमा से भी गुज़रना पड़ा.

कई दिनों तक आए बुरे सपने

इंटरव्यू में जाह्नवी बताती हैं कि उन्हें फिल्म के लिए मेंटल ट्रॉमा हुआ और कई दिनों तक डरावने सपने भी आए. इस फिल्म के किरदार में घुसने पर ये उनके जहन पर गहरा असर छोड़ गया. जाह्नवी के शब्दों में- मुझे याद है फिल्म के दौरान मुझे मेंटल ट्रॉमा हुआ जिससे मैं जब सोने जाती थी तब मुझे इसी तरह के सपने आते थे कि मैं एक फ्रीजर में बंद हूं. मैं बीमार पड़ गई और मुझे करीब दो तीन दिनों तक पेन किलर्स लेने पड़े. इतना ही नहीं मेरे डायरेक्टर भी बीमार पड़ गए थे.

जाह्नवी आगे बताती हैं कि उनका ये रोल किसी भी तरह से ग्लैमरस तो नहीं था. उनके शब्दों में, मानसिक तौर पर कितनी प्रताड़नाए झेलनी पड़ी हैं, ये मैं ही जानती हूं. बता दें, फिल्म 4 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म का क्लैश कटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत से होने वाला है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement