मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 6 मार्च यानी आज अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म बवाल के सीओ-एक्टर उर्फ़ वरुण धवन ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी। दरअसल, वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी चर्चा में है।
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस एक कार में बैठी हुई दिखाई दे रही है। वहीं वरुण धवन उनकी कार के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर एक्ट्रेस ड्राइवर से कार की स्पीड बढ़ाने के लिए कहती है और वरुण गाडी का पीछा करते ही रह जाते है। इसे शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे जाह्नवी कपूर, मैं आशा करता हूँ कि आपका बर्थडे बवाल हो और ये साल आपके लिए खास हो। इसके अलावा वरुण ने स्टोरी भी लगाई है, जिसमें लिखा है कि कृपया ठीक से बर्ताव करे और चिल्लाएं नहीं। ये वीडियो सोशल मीडया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही वरुण के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है।
वरुण धवन की हाल ही में फिल्म भेड़िया रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं वरुण की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उसमें बवाल शामिल है, जिसमें वो जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएँगे। पहले ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ डेट पर फेरबदल कर दिया गया था। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। वहीं वरुण सामंथा के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे। दोनों फिल्म ‘सिटाडेल’ में नजर आने वाले हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…