Advertisement

Jagadeesh Confessed Crime: ‘पुष्पा’ एक्टर जगदीश ने किया अपना जुर्म कबूल, जूनियर आर्टिस्ट को कर रहे थे तंग

नई दिल्लीः सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा'(Jagadeesh Confessed Crime) में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में जगदीश को 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। जगदीश पर महिला की प्राइवेट फोटोज खींचकर उसे […]

Advertisement
Jagadeesh Confessed Crime: ‘पुष्पा’ एक्टर जगदीश ने किया अपना जुर्म कबूल, जूनियर आर्टिस्ट को कर रहे थे तंग
  • December 18, 2023 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा'(Jagadeesh Confessed Crime) में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में जगदीश को 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। जगदीश पर महिला की प्राइवेट फोटोज खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप था जिसकी वजह से पीड़िता ने खुदकुशी कर ली थी।

जगदीश ने कुबुला अपना जुर्म

रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के बाद जगदीश(Jagadeesh Confessed Crime) ने अपना जुर्म कबूल किया है कि उसने फीमेल जूनियर आर्टिस्ट की गलत इरादे से तस्वीरें खींची थीं और उन फोटोज को लीक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जगदीश ने कहा- महिला किसी दूसरे आदमी के प्यार में थी और इस वजह से मुझे जलन हो रही थी, मैं उस महिला को पांच साल से जानता था।

महिला ने की खुदखुशी

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को एक फीमेल जूनियर आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद मृतिका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इंवस्टिगेशन के जरिए पता चला कि जगदीश ने पीड़िता की किसी और व्यक्ति के साथ प्राइवेट फोटोज खींच ली थीं। जिसके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा था। इसके बाद जगदीश की धमकियों से परेशान हो कर महिला ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी।

जगदीश ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि जगदीश ने 2018 में फिल्म ‘निरुद्योगा नातुलु’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वे 2019 की फिल्म ‘मल्लेशम’ और 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘पलासा’ 1978 में नजर आए। फिर जगदीश 2021 ‘पुष्पा: द राइज’ में उन्होंने केशव की भूमिका निभाई थी और अब ‘पुष्पा: द रूल’ में भी दिखाई देने वाले थे।

यह भी पढ़े: Operation Valentine Teaser Out: ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का टीजर हुआ रिलीज, जानें क्या है फिल्म की कहानी

Advertisement