Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jacqueline With Michele Morrone : जैकलीन और मिशेल मोरोन का गाना ‘मुड़-मुड़ के’ देख हुआ रिलीज़, नेहा-टोनी कक्कड़ ने मचाई धूम

Jacqueline With Michele Morrone : जैकलीन और मिशेल मोरोन का गाना ‘मुड़-मुड़ के’ देख हुआ रिलीज़, नेहा-टोनी कक्कड़ ने मचाई धूम

Jacqueline With Michele Morrone नई दिल्ली, Jacqueline With Michele Morrone  श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस अब सिंगर नेहा और टोनी कक्कड़ की नयी म्यूजिक एल्बम ‘मुड़-मुड़ के’ में अंतर्राष्ट्रीय स्टार मिशेल मोरोन के साथ केमिस्ट्री दिखाती नज़र आ रही हैं. जहां गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इटैलियन अभिनेता के साथ नज़र […]

Advertisement
Jacqueline With Michele Morrone :
  • February 12, 2022 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Jacqueline With Michele Morrone

नई दिल्ली, Jacqueline With Michele Morrone  श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस अब सिंगर नेहा और टोनी कक्कड़ की नयी म्यूजिक एल्बम ‘मुड़-मुड़ के’ में अंतर्राष्ट्रीय स्टार मिशेल मोरोन के साथ केमिस्ट्री दिखाती नज़र आ रही हैं. जहां गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

इटैलियन अभिनेता के साथ नज़र आई बॉलीवुड स्टार

टोनी कक्कड़ द्वारा कंपोज्ड और नेहा कक्कड़ की आवाज़ में गाया गया ये गाना कई मायनों में ख़ास है. वो ऐसे, क्योंकि ये इटालियन स्टार मिशेल मोरोन का भारतीय इंडस्ट्री में पहला डेब्यू है. बताते चलें कि मिशेल मोरोन फिल्म 365 डेज से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. जहां उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिली है. भारत में भी उनकी गज़ब की फैन फॉलोविंग है. एक और कारण है उनके इस गाने में नज़र आने का. इस सुपर फ्रेश जोड़ी के गाने को मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है और गाने के कोर्योग्राफर शक्ति मोहन हैं.

गाने पर काम करना अद्धभूत है- मिशेल

गाने के बारे में बताते हुए मिशेल कहते हैं, ‘इस तरह के उत्साह के साथ मेरा इंतज़ार करने के लिए भारत का शुक्रिया. अब आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ. भारत के लिए मेरा ढ़ेर सारा प्यार, मैं जल्द से जल्द गाने को लेकर दर्शकों और श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूँ. मुझे आशा है कि गाने को सुनकर आपको भी उतना ही मज़ा आएगा जितना की हमें.

गाने पर काम करना रहा अद्भुत – नेहा कक्कड़

गाने के बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया, Mud Mud Ke गाने पर काम करने का अनुभव काफी अद्भुत रहा. गाने की रिलीज़ से पहले श्रोताओं और दर्शकों में कमाल का उत्साह पैदा कर दिया था उन सभी लोगों को बधाई जिन्होने इस गाने को बनाने में मेहनत की है. गाना रिलीज़ हो चुका है जो यकीनन आपको भी डांस करने पर मजबूर कर देगा.’

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement