नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से लगातार पूछताछ जारी है। यह पूछताछ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लबू) कर रही है। मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रूपये के जबरन वसूली और धनशोधन से जुड़ा है।
मामले में EOW ने इस दिलकश अदाकारा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसी क्रम में ईओडब्ल्यू ने जैकलीन की स्टाइलिस्ट को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया । स्टाइलिश का नाम लीपाक्षी एलावाड़ी है, जिन्होंने अतीत में बॉलीवुड अभिनेत्री को रोल के हिसाब से तैयार किया है।
लीपाक्षी एलावाड़ी ने ईओडब्लबू से जैकलीन और सुकेश को लेकर कई गंभीर खुलासे किए। स्टाईलिश ने बताया कि सुकेश ने पिछले साल जैकलीन की पसंद-नापसंद जानने के लिए उससे संपर्क किया था। सुकेश ने एलावाड़ी को जैकलीन के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए 3 करोड़. रूपये दिये।
पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। तो उन्होंने जैकलीन को भी आरोपी बनाया। आरोपी होने से बचाव के लिए अभिनेत्री ने पीएमएलए (पीएमएलए) के अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसमें उसने कहा, “ईडी का यह दृष्टिकोण अत्यधिक यांत्रिक और प्रेरित प्रतीत होता है। याचिका में कहा गया कि सुकेश से उपहार प्राप्त करने वाली अन्य हस्तियों गवाह को बनाया गया। वहीं जैकलीन को एक आरोपी के रूप में उल्लेख किया गया है। यह स्पष्ट रूप से जांच प्राधिकरण का प्रेरित और पक्षपाती दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।”
जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से ठगी की है। वहीं ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है।
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…