Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jacqueline Fernandez Vacation Photo: मां के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहीं जैकलीन फर्नंडिस की देखिए खूबसूरत फोटो

Jacqueline Fernandez Vacation Photo: मां के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहीं जैकलीन फर्नंडिस की देखिए खूबसूरत फोटो

Jacqueline Fernandez Vacation Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नंडिस इन दिनों अपनी मां के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटो और वीडियो शेयर की है. इस फोटो में जैकलीन फर्नंडिस और उनकी मां काफी खुश लग रहे हैं. मां बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.

Advertisement
Jacqueline Fernandez Vacation Photo
  • March 5, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नंडिस इन दिनों अपनी मां के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. जैकलीन फर्नंडिस छुट्टियों के दौरान काफी मस्ती कर रही हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे ये तस्वीरें बता रही हैं. दरअसल, जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटो और वीडियो शेयर की है. इस फोटो में जैकलीन फर्नंडिस और उनकी मां काफी खुश लग रहे हैं. मां बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. इसके अलावा जैकलीन फर्नंडिस ने एक वीडियो भी शेयर किया है इस वीडियो में जैकलिन स्कीइंग करती नजर आ रही हैं.

इन फोटो और वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. जैकलिन का ये मस्ती भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वैसे तो जैकलिन हमेशा अपने सेक्सी और बोल्ड अवतार में नजर आती हैं. अपनी हॉटनेस का जादू जैकलीन फर्नंडिस सोशल मीडिया पर बिखेरती रहती हैं. जैकलिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

जैकलिन के बॉलीवुड की बात करें तो जैकलिन ने फिल्म अलाद्दीन से डेब्यू किया था. जिसके बाद जैकलिन को लगातार कई फिल्में मिलती चली गई. जैकलिन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं. जैकलिन ने फिल्म मर्डर 3 काफी बोल्ड सीन किया था जिसके बाद जैकलिन की एक अलग पहचान बनी. हाल ही आई फिल्म रेस 3 में नजर आईं थीं.

https://www.instagram.com/p/BujsqvZgT44/

https://www.instagram.com/p/BtSuMOHgBYn/

https://www.instagram.com/p/Br2DYWfg2zg/

https://www.instagram.com/p/BmbQfXJnfCe/

Anushka Sharma Revelation: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी में केटरर को ऐसे बनाया था बेवकूफ

Anushka Sharma Vogue Photo shoot: वोग मैगजीन के लिए अनुष्का शर्मा ने कराया बेहद खूबसूरत फोटोशूट, एक के बाद एक शेयर की कई फोटो

Tags

Advertisement