मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अब माधुरी दीक्षित के गाने एक दो लीन पर थिरकती हुई नजर आएंगी. जैकलीन टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी स्टारर फिल्म बागी 2 के लिए आइटम नंबर करती नजर आएंगी. जैकलीन ने सोशल मीडिया पर गाने के फर्स्ट लुक को शेयर किया हैं. जैकलीन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक दो तीन चार पांच इस धुन को गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं. फोटो में जैकलीन काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं.
इस आइटम नंबर के लिए ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. जैकलीन की यह ड्रेस माधुरी की ड्रेस की तरह काफी कलरफुल है. लेकिन इस ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. एक दो तीन गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. बता दे कि माधुरी के गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. जैकलीन कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं. जैकलीन चिट्टियां कलाइयां, लत लत गई जैसे सुपरहिट गाने पर अपना दमदार जलवा दिखा चुकी है. जैकलीन के लिए माधुरी के गाने पर डांस करना बेहद ही शानदार पल हैं.
जैकलीन ने एक इंटरव्यू में कहा- माधुरी जैसी लीजेंड एक्ट्रसे के गाने पर डांस करना मेर लिए बहुत ही गर्व की बात है. मैं हमेशा से जानती थी कि मैं कभी भी माधुरी दीक्षित से मैच नहीं कर पाऊंगी और ऐसा कुछ करने की मैं कभी कोशिश भी नही कर सकती. बॉलीवुड में एक ही माधुरी दीक्षित हैं और यह मेरी तरफ से उनको ट्रिब्यूट है.
बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रजनीकांत की फिल्म की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…