Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागी 2 में माधुरी दीक्षित के ‘एक दो तीन’ पर जैकलीन फर्नांडिस ने लगाया नया तड़का

बागी 2 में माधुरी दीक्षित के ‘एक दो तीन’ पर जैकलीन फर्नांडिस ने लगाया नया तड़का

Ek Do Teen teaser: जैकलीन फर्नांडिस अब माधुरी दीक्षित के गाने एक दो लीन पर थिरकती हुई नजर आएंगी. जैकलीन टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी स्टारर फिल्म बागी 2 के लिए आइटम नंबर करती नजर आएंगी. जैकलीन ने सोशल मीडिया पर गाने के फर्स्ट लुक को शेयर किया है. एक दो तीन गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया हैं.

Advertisement
Jacqueline Fernandez turns Madhuri Dixit songs ek do teen look in Baaghi 2 Movie
  • March 16, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अब माधुरी दीक्षित के गाने एक दो लीन पर थिरकती हुई नजर आएंगी. जैकलीन टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी स्टारर फिल्म बागी 2 के लिए आइटम नंबर करती नजर आएंगी. जैकलीन ने सोशल मीडिया पर गाने के फर्स्ट लुक को शेयर किया हैं. जैकलीन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक दो तीन चार पांच इस धुन को गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं. फोटो में जैकलीन काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं.

इस आइटम नंबर के लिए ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. जैकलीन की यह ड्रेस माधुरी की ड्रेस की तरह काफी कलरफुल है. लेकिन इस ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. एक दो तीन गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. बता दे कि माधुरी के गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. जैकलीन कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं. जैकलीन चिट्टियां कलाइयां, लत लत गई जैसे सुपरहिट गाने पर अपना दमदार जलवा दिखा चुकी है. जैकलीन के लिए माधुरी के गाने पर डांस करना बेहद ही शानदार पल हैं.

जैकलीन ने एक इंटरव्यू में कहा- माधुरी जैसी लीजेंड एक्ट्रसे के गाने पर डांस करना मेर लिए बहुत ही गर्व की बात है. मैं हमेशा से जानती थी कि मैं कभी भी माधुरी दीक्षित से मैच नहीं कर पाऊंगी और ऐसा कुछ करने की मैं कभी कोशिश भी नही कर सकती. बॉलीवुड में एक ही माधुरी दीक्षित हैं और यह मेरी तरफ से उनको ट्रिब्यूट है.

https://www.instagram.com/p/BgXwLZKHVit/?taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BgX96ubnA4K/?taken-by=jacquelinef143

बागी  का 123 गाना जल्द होगा रिलीज, फिलहाल गाने के टीजर में देखिए जैकलीन फर्नांडिस की अंगड़ाईयों के साथ गजब का ठुमका

बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रजनीकांत की फिल्म  की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर

Tags

Advertisement