मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में बीते दिन यानी बुधवार को दायर एक पूरक आरोप पत्र में आरोपी बनाया है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ की वसूली के मामले में लाभार्थी हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर […]
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में बीते दिन यानी बुधवार को दायर एक पूरक आरोप पत्र में आरोपी बनाया है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ की वसूली के मामले में लाभार्थी हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया है।
दरअसल, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने लिखा कि, “डियर मी” – मैं सभी अच्छी चीजों के लायक हूं, मैं शक्तिशाली हूं, मैं खुद को स्वीकार करती हूं, यह सब ठीक हो जाएगा। मैं मजबूत हूं, मैं अपने लक्ष्यों और सपनों को हासिल करूंगी, मैं इसे कर सकती हूं।”
वहीं, अभिनेत्री ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें 1.18 लाख अनुयायी हैं. इस पोस्ट को इंस्टा समुदाय ने खूब पंसद किया है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में अभिनेत्री को आरोपी बनाया है. ई़डी ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में अभिनेत्री (Jacqueline Fernandez) को आरोपी बनाया है. ये चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दाखिल होगी. ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट देश के सबसे बड़े सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपए की वसूली मामले में की जाएगी. सुकेश इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
दरअसल, जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की FD ईडी ने अटैच की थी. गौरतलब है कि इस मामले में ये भी आरोप है कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये का सामान भी गिफ्ट में दिया था.
यह भी पढ़े-
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस