Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jacqueline Fernandez in Arth Remake: 1982 में आई फिल्म अर्थ के रीमेक में स्मिता पाटिल की भूमिका निभाएंगी जैकलीन फर्नांडिस !

Jacqueline Fernandez in Arth Remake: 1982 में आई फिल्म अर्थ के रीमेक में स्मिता पाटिल की भूमिका निभाएंगी जैकलीन फर्नांडिस !

Jacqueline Fernandez play Smita Patil Role in the remake of Arth: 1982 में आई फिल्म अर्थ के रीमेक में स्मिता पाटिल की भूमिका जैकलीन फर्नांडिस नजर आ सकती है. फिलहाल इस प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. अगर जैकलीन को स्मिता के रोल की लिया जाता है तो देखना होगा की उनके अपोजिट कौन-कौन से फिल्मी सितारों को लिया जाएगा.

Advertisement
Jacqueline-Fernandez-play-S
  • June 8, 2019 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: वर्ष 1982 में आई फिल्म अर्थ के रीमेक में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का रोल निभा सकती हैं. फिलहाल उनके नाम की ऑफिशियल तौर पर कोई भी घोषणा नहीं हुई है. अर्थ का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल, राज किरण और रोहिणी हट्टंगड़ी के किरदार को काफी पंसद किया गया था. इस फिल्म इंदर के आस -पास घुमती है. जिसकी किरदार कुलभूषण खरबंदा ने निभाया है. जो इस फिल्म में शबाना आजमी और स्मिता पाटिल के सात रिश्ते में होते हैं. फिलहाल ये दिलचस्प होगा की कि इस फिल्म के रीमेक में क्या स्टोरी होगी.

अगर जैकलीन फर्नांडिस का नाम स्मिता पाटिल के लिए कंर्फम हो जाता है तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस फिल्म शाबना का किरदार कौन निभाएगा और किस एक्टर को इस फिल्म में लिया जाता है. अर्थ के रीमेक का निर्देशन साउथ के फेमस निर्देशक रेवती कर सकते हैं. बताया जा रहा कि जैकलीन से उन्होंने इस फिल्म के रीमेक के लिए अप्रोच किया है और जैकलीन इस फिल्म को करने क लिए काफी उत्सुक हैं. बताते चले की जैकलीन आखिरी बार साल 2018 में सलमान खान के साथ फिल्म रेसस 3 में नजर आईं थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा चल नई पाई थी.

https://www.instagram.com/p/ByP9PxtnrRf/

जैकलीन ने बॉलीवुड में फिल्म अल्लादीन से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद जैकलीन ने की सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इसमें किक, हाउसफुल और जुड़वा 2 शामिल है. श्रीलंका में पैदा हुई जैकलीन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. जैकलीन अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. आइटम सॉन्ग मुझे तो तेरी लत लग में तो उन्होंने कमाल कर दिया था. टीवी के कई डांस शोे में जैकलीन जज की भूमिका भी निभा चुकी हैं.

Rohit Sharma Set to Break MS Dhoni Record: रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेंगे इतने छक्के और टूट जाएगा एम एस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

Kareena Kapoor Khan Trolled on Social Media: करीना कपूर की लेटेस्ट फोटो ने किया फैंस को निराश, यूजर ने कहा – साफ झलक रहा बुढ़ापा

Tags

Advertisement