Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेलर हैट के साथ क्यूट लुक में नजर आईं जैकलिन फर्नांडिस

सेलर हैट के साथ क्यूट लुक में नजर आईं जैकलिन फर्नांडिस

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस अपने अभिनय के साथ अपनी क्यूट स्माइल के लिए भी जानी जाती हैं. वो हमेशा से ही हंसती और खिलखिलाती हुईं नजर आती हैं. हाल ही में जैकलिन ने इंटरनेट पर फोटो शेयर की है जिसमें वो हैट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • September 26, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने हरमुख चैहरे के लिए जानी जाती हैं. उनके चैहरे पर हमेशा से ही स्माइल दिखाई देती हैं. हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस ने फोटो शेयर की हैं जिसमें वो सेलर हैट पहन कर पोज दे रही हैं फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप पहना है और अपने दोनों हाथ कंधे के पीछे रखे हुए हैं. फोटो में वो काफी खुश लग रही हैं और जोर से स्माइल कर रही है फोटो में वो बेहद क्यूट लग रही हैं. उनी स्माइल देखने वाली हैं. फैंस उनके इसी लुक पर फिदा हैं. उन्होंने ऐसी दो फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद क्यूट दिख रही हैं.

हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस ने विडियो शेयर की थी जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आ रही थी. वीडियो में वो काफी मस्ती के मूड में दिख रही थी. जैकलिन का वो वीडियो को 2 घंटो में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था. जल्द ही वो फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आने वाली है उनके साथ सुशांत सिंह राजपूर के साथ दिखाई देगी. हाल ही में वो सलमान खान के साथ ‘रेस 3’ में नजर आई थी.

https://www.instagram.com/p/BoKxUy_n5cr/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/Bn2QU1VHH-P/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BnuhXy5HjB2/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

Bhaiaji Superhit Song Naam Hai Bhaiaji: भैयाजी सुपरहिट के गाने नाम है भैयाजी में यूपी के डॉन बन सनी देओल ने मचाया गदर

SSC GD Constable Recruitment 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन @ssc.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=QwE-PD76TEE

Tags

Advertisement