Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेस 3’ के सेट से सामने आया सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का बनाया ये पोर्ट्रेट, क्या आपने देखा

‘रेस 3’ के सेट से सामने आया सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का बनाया ये पोर्ट्रेट, क्या आपने देखा

बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस बैंकॉक में अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी है. मॉडलिंग, एक्टिंग और पोल डांसिग के साथ साथ जैकलीन का एक टैलेंट और भी हैं जो शायद ही उनके फैंस को पता हो. जैकलीन का ये टैलेंट दिखा फिल्म की शूटिंग के बीच में जब उन्होंने अपने एक दोस्त की हूबहू पेंटिग बनाकर सबको हैरान कर दिया. जी हां, जैकलीन एक आर्टिस्ट भी है. रेस 3 की शूटिंग से समय निकाल कर जैकलीन ने अपना पहला पोर्ट्रेट बनाया और यकीन मानिए जैकलीन की बनाई ये पेंटिग किसी प्रोफेशनल की तरह बनाया हुआ लग रहा है.

Advertisement
  • February 19, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.  बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस आजकल बैंकॉक में अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी है. मॉडलिंग, एक्टिंग और पोल डांसिग के साथ साथ जैकलीन का एक टैलेंट और भी हैं जो शायद ही उनके फैंस को पता हो. जैकलीन का ये टैलेंट दिखा फिल्म की शूटिंग के बीच में जब उन्होंने अपने एक दोस्त की हूबहू पोर्ट्रेट बनाकर सबको हैरान कर दिया. जी हां, जैकलीन एक आर्टिस्ट भी है. रेस 3 की शूटिंग से समय निकाल कर जैकलीन ने अपना पहला पोर्ट्रेट बनाया और यकीन मानिए जैकलीन की बनाई ये पेंटिग किसी प्रोफेशनल की तरह बनाया हुआ लग रहा है.

जैकलीन ने अपने इस टैलेंट का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. उनके इस नए टैलेंट को फैंस से भी खुब तारीफें भी मिल रही हैं. इससे पहले सलमान खान ने थाई भाषा मे अपने फैंस को धन्यवाद दिया था और थाईलैंड से एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फैंस को फिल्म ‘रेस 3’ क सेट दिखा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘From the location.#Race3. सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बता दें कि, रेस 3 को पहली बार डायरेक्टर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म में सलमान खान. डेजी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर और साकिब सलीम भी नजर आएंगे. बता दें कि, जैकलीन और सलमान खान दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों साथ में फिल्म किक में दिखे थे और अब इसका दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा हैं. खबरें आ रही हैं कि, इस बार जैकलीन की जगह इस बार फिल्म में दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ किक 2 में नजर आएंगी. वहीं जैकलीन और  सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘ड्राइव’ की भी रिलीज डेट आ चुकी है. यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म होली पर रिलीज होने वाली थी.

https://www.instagram.com/p/BfX5XiDH7dV/?hl=hi&taken-by=jacquelinef143

Kick-2 में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण करेंगी रोमांस!

माधुरी दीक्षित नहीं अब जैकलीन फर्नांडिस करेंगी123, टाइगर श्रॉफ की बागी 2 में दिखेगा उनका आईटम नंबर

Tags

Advertisement