Jacqueline Fernandez Green Saree Photo: जैकलीन फर्नांडिस की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसे मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी और खूबसूरत फोटो के लिए जानीं जाती हैं. हाल में ही जुड़वा 2 में नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस की साड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही हैं. दरअसल हाल में ही जैकलीन यंग वर्ल्ड समिट में शामिल हुईं. जहां उन्होंने हॉलीवुड की एक्ट्रेस एम्बर हेर्ड के साथ भी फोटो शेयर की.
जैकलीन इस समिट में ग्रीन कलर की सेक्सी साड़ी में नजर आईं. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. इस खूबसूरत स्टाइल को तान्या ने तैयार किया. इन फोटो को तन्या घावरी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पूर्व मिस श्रीलंक रह चुकीं जैकलीन की इस लुक को फैंस खूब शेयर भी कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=NJU1t4m93tc
गौरतलब है कि जैकलीन हाल में ही जुड़वा 2 में नजर आईं थी. इस फिल्म में लीड एक्टर वरुण धवन थे. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं रेस 3 में भी जैकलीन का जलवा फैंस को देखने को मिला था. बता दें जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें जैकलिन फर्नांडीज को इंस्टाग्राम पर 21.9 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
https://www.instagram.com/p/BpDM7p3BKxq/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BpDyY5EixC3/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BpDzayMCSFU/?taken-by=tanghavri
https://www.instagram.com/p/BpDz2RjCHg2/?taken-by=tanghavri