Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jacqueline Fernandez Green Saree Photo: अनामिका खन्ना की डिजाइन की हरी साड़ी पहन जैकलीन फर्नांडिस छाईं

Jacqueline Fernandez Green Saree Photo: अनामिका खन्ना की डिजाइन की हरी साड़ी पहन जैकलीन फर्नांडिस छाईं

Jacqueline Fernandez Green Saree Photo: जैकलीन फर्नांडिस की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसे मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है.

Advertisement
Jacqueline Fernandez Green Saree Photo
  • October 19, 2018 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी और  खूबसूरत फोटो के लिए जानीं जाती हैं. हाल में ही जुड़वा 2 में नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस की साड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही हैं. दरअसल हाल में ही जैकलीन यंग वर्ल्ड समिट में शामिल हुईं. जहां उन्होंने हॉलीवुड की एक्ट्रेस एम्बर हेर्ड के साथ भी फोटो शेयर की.

जैकलीन इस समिट में ग्रीन कलर की सेक्सी साड़ी में नजर आईं. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. इस खूबसूरत स्टाइल को तान्या ने तैयार किया. इन फोटो को तन्या घावरी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पूर्व मिस श्रीलंक रह चुकीं जैकलीन की इस लुक को फैंस खूब शेयर भी कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=NJU1t4m93tc

गौरतलब है कि जैकलीन हाल में ही जुड़वा 2 में नजर आईं थी. इस फिल्म में लीड एक्टर वरुण धवन थे. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई  थी. वहीं रेस 3 में भी जैकलीन का जलवा फैंस को देखने को मिला था. बता दें जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  बता दें जैकलिन फर्नांडीज को इंस्टाग्राम पर 21.9 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BpDM7p3BKxq/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BpDyY5EixC3/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BpDzayMCSFU/?taken-by=tanghavri

https://www.instagram.com/p/BpDz2RjCHg2/?taken-by=tanghavri

Kwan co-founder Anirban Blah suicide attempt after #MeToo allegation: यौन शोषण के आरोपों के बाद क्वान के अनिर्बान दास ब्लाह ने की खुदकुशी की कोशिश 

Jacqueline Fernandez Photos: जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की वर्कआउट करते हुए फोटो, फैंस बोले- Looking Stunning

Tags

Advertisement