Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बाद ‘रेस 3’ से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस का लुक, हाथ में गन थामे जेसिका आईं नजर

सलमान खान के बाद ‘रेस 3’ से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस का लुक, हाथ में गन थामे जेसिका आईं नजर

सलमान खान के बाद जैकलीन फर्नांडिस का रेस 3 से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस पोस्टर में जैकलीन हाथ में गन लिए खड़ीं हैं. इससे पहले सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया था. सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा इस फिल्म में साकिब सलीम, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेजी शाह भी हैं. रेस 3 जून 15 को रिलीज होगी.

Advertisement
race 3
  • March 20, 2018 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान के बाद जैकलीन फर्नांडिस का रेस 3 से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस पोस्टर में जैकलीन हाथ में गन लिए खड़ीं हैं. बता दें हाल में ही सलमान खान का लुक नजर आया था. उस पोस्टर के साथ जानकारी दी गई थी सलमान खान फिल्म रेस 3 में सिंकदर का रोल अदा करेंगे. वहीं जैकलीन का पहला लुक सामने आने के बाद साफ हो गया है कि वो जसिका नाम महिला का किरदार निभाएंगी. फिल्म के दोनों पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी.

जैकलीन के फर्स्ट लुक से दबंग खान सलमान खान ने फैंस से रू-ब-रू करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि रेस 3 में जैकलीन जसिका की भूमिका निभाने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि जैकलीन का इस फिल्म में नेगेटिव रोल है. हालांकि अभी ये फिल्ममेकर्स ने फिल्म में इन सितारों का रोल कैसा होगा इस बारे में जानकारी नहीं 

हाल में फिल्म रेस 3 से सलमान खान का लुक रिलीज किया गया था. रेस 3 में सलमान खान सिकंदर का किरदार निभाएंगे. सलमान खान भी पोस्टर में रिवॉल्वर हाथ में थामे नजर आए थे. सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा इस फिल्म में साकिब सलीम, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेजी शाह भी हैं. इस फिल्म से सबसे पहले बॉबी देओल का लुक सामने आया था जिसमें वो बिना शर्ट के नजर आए थे. इस फिल्म के लिए पहली बार बॉबी देओल ने बॉडी बनाई है और जिम में पसीन बहाया है. फिल्म 15 जून 2018 को रिलीज होगी.

लंबे अफेयर के बाद पुलकित सम्राट और यामी गौतम का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो

Photos: फैट टू फिट हुए इन बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे घटाया वजन की जानने वालों के छूट जाएंगे पसीने

Tags

Advertisement