बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 11 अगस्त को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपना 34 वां जन्मदिन अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ श्रीलंका में मनाया, जिसकी कुछ फोटोज जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज में जैकलीन अपनी फैमली और फ्रेंड्स अपने जन्मदिन की मस्ती करती हुई नजरा रही हैं. पार्टी एक याख्ट पर रखी गई थी. फोटो में जैकलीन येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही जैकलीन ने कैप्शन में सभी को जन्मदिन के पार्टी और मस्ती के लिए थैंक्यू बोला है. जैकलीन ने लिखा कि मेरा परिवार, मेरे दोस्त, मेरी टीम हमेशा और हमेशा के लिए खड़े हैं.
जैकलीन ने आगे लिखा कि मेरा इतना अच्छा बेर्थडे मनाने के लिए सभी का धन्यवाद. United we rise, united we grow! love you my peepsssssss!!!! इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस की जन्मदिन मनाते हुए कुछ और फोटो वीडियो शेयर की थी. वीडियो में जैकलीन श्रीलंका में अपने पैरेंट्स के साथ खूब एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में जैकलीन केक कट करती हुई नजर आ रही हैं. जैकलीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो को जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
वीडियो में जैक्लीन ने नियॉन ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में जैकलीन केक काट करते समय काफी एक्साइटिड और खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस अपने माता-पिता के साथ काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस ने भी जैकलीन को भर भर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही जैकलीन द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेट्स कर उनकी तारीफों कर रहे हैं.
वहीं जैकलीन फर्नांडिस के काम की बात की जाए तो, जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2009 में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म अलादीन से किया था. इस फिल्म के बाद जैकलीन बॉलीवुड की कई सूपरहिट फिल्म में नजर आ चुकी हैं, लेकिन जैकलीन बॉलीवुड में पहचान फिल्म मर्डर 2 से मिली थी. बता दें कि जैकलीन सलमान खान के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं जैकलीन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…