मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का हाल में ही 123 गाना रिलीज हुआ था. जिसे जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया था, ये गाना माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब का सुपरहिट सॉन्ग था जिसे बागी 2 में एक बार फिर जैकलीन पर रिक्रिएट किया गया था. इस गाने पर तेजाब फिल्म के डायरेक्टर एन. चंद्रा ने विरोध जताया था कि वो जल्द इस गाने के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. लेकिन जैकलीन के सपोर्ट में सलमान खान उतर आए हैं. जिन्होंने खुलेआम जैकलीन का इस विषय पर साथ दिया और कहा कि इस गाने में जैकलीन ने इस गाने को बखूबी निभाया है, जिसने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
सलमान खान वैसे तो बहुत कम ही किसी दूसरे के मामले में दखल देते हैं. लेकिन रेस 3 की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस को घिरता देख सलमान खान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे ये सॉन्ग बहुत पसंद आया, जिसे पहले लीजंड सरोज खान ने माधुरी जी पर दर्शाया था. हालांकि माधुरी दीक्षित की कोई बराबरी नहीं कर सकता. मुझे वरुण धवन को जुड़वा फिल्म में और जैकलीन को इस गाने में देखकर काफी अच्छा लगा. जैकलीन ने बेहतरीन अदाकारा दिखाई जिसके बाद फैंस नाचने पर मजबूर हो गए. दोनों ने मुझे गौरवान्वित किया है, एन्जॉय करो.’
इस ट्वीट में वरुण धवन का भी जिक्र किया है जिन्होंने पिछले साल आई जुड़वा 2 में काम किया था. ये फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का रिमेक थी जिसमें वरुण ने खास भूमिका निभाई. जैकलीन के साथ सलमान ने वरुण धवन की भी प्रशंसा की. सलमान खान का ये बयान तब आया है जब एक दिन पहले तेजाब फिल्म के निर्देशक रहे एन चंद्रा ने कहा था कि 123 गाने का नया संस्करण मेरी कल्पना से परे है. उन्होंने दावा किया था कि कोरियोग्राफर सरोज खान भी उनसे इस बारे में बात की उन्हें भी ये संस्करण समझ से परे लगा. वो आगे लीगन एक्शन ले सकते हैं.
दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टाइगर श्रॉफ संग बागी के गाने पर डांस रिहर्सल का वीडियो
बागी 2के निर्देशक अहमद खान ने गोविंदा के डांस को लेकर ये क्या कह दिया, लग सकता है बुरा
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…