बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किक स्टारर जैकलीन फर्नांडीज बहुत जल्द डिजिटल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां, जैकलीन फर्नांडीज को नेटफ्लिक्स की आगामी भारतीय मूल की फिल्म मिसेज सीरियल किलर में मुख्य भूमिका के रुप में लिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर करेंगे और निर्माता फराह खान हैं. 33 वर्षीय जैकलीन फर्नांडीज मिसेज सीरियल किलर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी, ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो एक पतिव्रता नारी के रूप को सबके सामने रखती है. फिल्म में जैकलीन अपने पति को जेल से बाहर निकालने के लिए एक सीरियल किलर बन जाती हैं और हत्या के तरीकों को सिखती है.
फिल्म में जैकलीन के पति को गलत आरोप में जेल में बंद कर के रखा गया है, जिसे निकावाले के लिए जैकलीन क्या क्या हथकंडे अपनाती है ये ही इस फिल्म में दिखाया गया है. हालांकि नेटफ्लिक्स ने अभी स्पष्ट रूप से इसका कोी उल्लेख नहीं किया है, लेकिन जैकलीन फर्नांडीज काफी समझदारी से फिल्म में पत्नी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म इसी साल 2019 में रिलीज की जाएगी.
साथ ही बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस बेव सीरिज का फर्स्ट लुक की ब्लैक एंड वाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में जैकलीन ने सिर पर स्कार्फ लगाया हुआ है. साथ ही फर्स्ट लुक शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा कि ये एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि जैकलीन फर्नांडीज नेटफ्लिक्स की एक बेव सीरिज में काम करेंगी. इसके बाद जैकलीन फर्नांडीज ने नेटफ्लिक्स की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
जैकलीन ने लिखा कि मैं इसके लिए बहुत ही लम्बे समय से रुकी हुई थी. फाइनली नेटफ्लिक्स इंडिया ऑरिजनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर जल्द आने की घोषणा कर दी है. बहुत मस्ती होने वाली है. बता दें कि इस बेव सीरिज में जैकलीन फर्नांडीज के साथ मनोज बाजपेयी नजर आ सकते हैं.
इससे पहले फिल्म की निर्माता फराह खान ने ये पहले भी बता दिया था कि फिल्म मिसेज सीरियल किल की कहानी बाकी फिल्मों की कहानी से काफी अलग होगा. साथ ही फराह ने बताया था कि ये कहानी इस बेव सीरिज का दिल है और मुझे इस बात का पूरा यकिन है कि ये फिल्म फैन्स को काफी पसंद आएगी.
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…