बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के तमाम सितारों ने नए साल का अपने अंदाज में स्वागत किया. जैकलीन फर्नांडिज की बात करें तो वो कुछ दिनों पहले से ही बाली में छुट्टियां मना रही थी और यहां से अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं. नए साल की भी उन्होंने मस्ती करती एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो सिल्वर कलर की शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
मुंबई: साल का आगाज हो गया है. पुराने साल को पीछे छोड़े हर किसी ने अपने अपने तरीके से साल 2018 में कदम रखा. कहीं पार्टी का जश्न देखने को मिला तो कहीं परिवार के साथ गैदरिंग. वहीं बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के तमाम सितारों ने नए साल का अपने अंदाज में स्वागत किया.
जैकलीन फर्नांडिज की बात करें तो वो कुछ दिनों पहले से ही बाली में छुट्टियां मना रही थी और लयहां से अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं. नए साल की भी उन्होंने मस्ती करती एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो सिल्वर कलर की शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. जैकलीन इस फोटो में दोस्तों के साथ जश्न मनाती दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BdZUYMGHA1f/?hl=en&taken-by=jacquelinef143
वहीं सेक्सी लेडी निया शर्मा ने भी अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. रेड ड्रेस में निया हमेशा की तरह ही हॉट लग रही हैं निया ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं.
https://www.instagram.com/p/BdYPTNWlJTK/?hl=en&taken-by=niasharma90
अमिताभ बच्चन ने नातिन आराध्या के साथ अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस फोटो में अमिताभ और आराध्या के बीच प्यार आपका दिल जीत लेगा. वहीं अमिताभ बच्चन ने आराध्या के साथ नातिन नव्या नवेली नंदा की भी एक फोटो नए साल पर शेयर की है जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BdZM102hhmy/?hl=en&taken-by=amitabhbachchan
https://www.instagram.com/p/BdZMmW4BGA-/?hl=en&taken-by=amitabhbachchan
वहीं बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नए साल का जश्न मनाया और दोनों ने ही फैंस को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में नए साल की बधाई दी.
https://www.instagram.com/p/BdYIfGDH5Zz/?hl=en&taken-by=bipashabasu
सोनम कपूर ने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ पेरिस में नए साल का जश्न मनाया दोनों की ये खूबसूरत फोटो इस बात का सबूत है कि दे आर इन लव. हाल ही में इनके शादी की भी चर्चा जोरो पर थी अब देखना होगा अगले साल ये लवबर्ड भी क्या शादी के बंधन में बंधता है.
पूनम पांडेने अपने एक हॉट फोटो शेयर कर अपने फेंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया आपको बता दें बॉलीवुड के तमाम सितारों नए साल के पर छुट्टियां मनाने के लिए बाली तो कोई दुबई और स्वीटजरलैंड पहुंचा था.
https://www.instagram.com/p/BdYJ507FRNi/?hl=en&taken-by=ipoonampandey