Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने इनके साथ मनाया वैलेंटाइनंस डे

Video: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने इनके साथ मनाया वैलेंटाइनंस डे

फिल्म किक में एक साथ नजर आई जोड़ी सलमान खान और जैकलिन फर्नाडिस एक बार फिर से रेस 3 में नजर आने वाले हैं, फिल्म किक में इन दोनो की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था, रेस 3 में जैकलिन फर्नाडिस का आइटम डांस भी है जिसे लेकर जैकलिन काफी उत्साहित नजर आ रही हैं.

Advertisement
बॉलीवुड
  • February 14, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस इन दिनों अपनी अगली आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जैकलिन फर्नाडिस इससे पहले फिल्म रेस 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं हास ही में जैकलिन फर्नाडिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके लिए रेस 3 में काम करना बहुत ही चैलेंजिग हैं और साथ ही यह भी कहा था कि उन्हें बहुत खुशी हैं कि उन्हें दुबारा रेस सीरीज में काम करने का मौका मिला.बता दें फिल्म रेस 3 में सलमान खान अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. रेस 3 को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. जैकलिन फर्नाडिस सलमान खान के साथ इससे पहले किक में नजर आ चुकी हैं. बता दें फिल्म किक के बाद से ही जैकलिन फर्नाडिस के करियर को एक अच्छी दिशा मिली हैं जैकलिन ने खुद ही इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान कहा था.

आज वैलेंटाइन का खुमार हर किसी के सर चढ़ा हुआ हैं बॉलीवुड के ज्यादातर सितोरों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडिस कैसे पीछे रह जाती जैकलिन ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की हैं इस वीडियो में उनके साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए जैकलिन फर्नाडिस और सलमान खान ने अपने फैंस को वैलेंटाइन विश किया हैं.बता दें इस वीडियो में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडिस दोनो ही काफी फन मोड में नजर आ रहे हैं. किक के बाद जैकलिन फर्नाडिस एक बार फिर रेस 3 में सलमान खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. जैकलिन दूबारा सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हैं.

https://www.instagram.com/p/BfLRINrHj_y/

अजय देवगन से लेकर रजनीकांत का ये है असली नाम, इन सितारों ने भी बदले हैं नाम

‘रेस 3’ से सामने आया अनिल कपूर का ये लुक, कैदी के लिबास में आए नजर

Tags

Advertisement