नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आज जैकलीन की अंतरिम जमानत पर फैसला होन था.बीते दिन पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपए की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रेगुलर बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, आज इस मामले में फैसला आना था लेकिन अब ये टल गया है. अब जैकलीन की जमानत याचिका पर 15 नवंबर यानी की मंगलवार को फैसला आएगा.
गौरतलब है, दिवाली से पहले कोर्ट ने जैकलीन को 200 करोड़ की ठगी के मामले में 10 नवंबर तक की मोहलत दी थी. और गुरुवार को दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी. आज यानी की 11 नवंबर को एक्ट्रेस की जेल या बेल पर फैसला आने वाला था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है और अब इस मामले पर 15 नवंबर यानी की मंगलवार को फैसला आएगा. बता दें, जैकलीन को इस मामले से बचाने के लिए महाठग सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने जैकलीन को अपना ‘प्यार’ बताते हुए उनका बचाव किया था.
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसी बीच सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी लिखी और कई सनसनीखेज़ खुलासे किए. मनी लॉन्डरिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तो तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन वह एक के बाद एक लेटर लिखकर सिसायत का पारा बढ़ा रहा है. हाल ही में, महाठग सुकेश ने दिल्ली के LG विनय सक्सेना को दो लेटर लिखे हैं. इससे पहले सुकेश ने एक लेटर अपने वकील को लिखा था, जिसमें उसने जैकलीन संग रिश्ते को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री का बचाव किया था. अब महाठग की इन चिट्ठियों के बाद आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है.
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…