जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

मुंबई. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में, अभिनेत्री की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल फैसला सुना सकता है, बता दें कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय पर उन्हें परेशान करने का आरोप […]

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

Aanchal Pandey

  • November 10, 2022 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में, अभिनेत्री की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल फैसला सुना सकता है, बता दें कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार और झूठ हैं, कोर्ट में एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है.
बता दें, जैकलीन को इस मामले से बचाने के लिए महाठग सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने जैकलीन को अपना ‘प्यार’ बताते हुए उनका बचाव किया था.

सुकेश का लेटर बम

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसी बीच सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी लिखी और कई सनसनीखेज़ खुलासे किए. मनी लॉन्डरिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तो तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन वह एक के बाद एक लेटर लिखकर सियासत का पारा बढ़ा रहा है. हाल ही में, महाठग सुकेश ने दिल्ली के LG विनय सक्सेना को दो लेटर लिखे हैं. इससे पहले सुकेश ने एक लेटर अपने वकील को लिखा था, जिसमें उसने जैकलीन संग रिश्ते को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री का बचाव किया था. अब महाठग की इन चिट्ठियों के बाद आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है.

सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोप

सबसे पहले आपको सुकेश के हालिया लेटर के बारे में बताते हैं, जो उसने एलजी वीके सक्सेना को लिखा है. इसमें महाठग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल पूछते हुए लिखा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर आपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही सुकेश ने ये भी कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद देने का भी ऑफर दिया था.

 

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट

Semi Final T20 WC 2022: भारत ने इंग्लैड को दिया 169 रनों का लक्षय , पांड्या और कोहली ने खेली अहम पारी

Tags

Advertisement