Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकलीन और सुकेश की लव स्टोरी! आखिर कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

जैकलीन और सुकेश की लव स्टोरी! आखिर कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

मुंबई: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जब से जुड़ा है, एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में रहने लगी हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इनकी लव स्टोरी शुरू कैसे हुई और दोनों कैसे मिले? जैकलीन और सुकेश कैसे मिले जब से ED ने एक्ट्रेस जैकलीन […]

Advertisement
  • July 19, 2022 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जब से जुड़ा है, एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में रहने लगी हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इनकी लव स्टोरी शुरू कैसे हुई और दोनों कैसे मिले?

जैकलीन और सुकेश कैसे मिले

जब से ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा है, उन्हें लेकर खबरें तेज रहने लगी हैं। कॉनमैन के साथ जैकलीन की तस्वीरें भी दोनों के अफेयर को बयां करती हैं। दोनों की लव स्टोरी जनवरी 2021 में शुरू हुई जब चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अंदर से फर्नांडीज को फोन व मैसेज करना शुरू कर दिया। अब हम आपको बातएंगे कि आखिर दोनों के बीच लव स्टोरी कैसे शुरू हुई।

सुकेश और जैकलीन की मुलाकात

चंद्रशेखर ने खुद को एक टीवी नेटवर्क और जौहरी के मालिक और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी के रूप में जैकलीन के आगे पेश किया। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, यह तब हुआ जब दोनों में बातचीत शुरू हो गई.

तिहाड़ जेल से होती थी वीडियो कॉल

एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि चंद्रशेखर उन्हें जेल के अंदर से फोन करते थे और वह अक्सर सोचती थीं कि कई मौकों पर सुकेश उनसे मिलने से क्यों बचते हैं। हालांकि, चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के अंदर बनाए गए ऑफिस से ही उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात करता था।

7 महीने में 2 बार मिले दोनों

चंद्रशेखर के वकील की मानें तो, उनका अफेयर बहुत कम समय तक चला, लेकिन जैकलीन कभी सुकेश जेल में नहीं मिलीं। उन्होंने खुलासा किया कि वे दोनों सिर्फ दो बार मिले और लगभग सात महीने तक एक दूसरे के कांटेक्ट में रहे।

जैकलीन को पता था सुकेश का ठिकाना!

उनके अनुसार, कोई भी Google से पता लगा लेगा कि सुकेश कौन है। इसके अलावा, उनकी पत्नी लीना भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और एक समय सुकेश मुंबई में रहता था और उसे वहीं से गिरफ्तार भी किया गया था। तो यह असंभव है कि जैकलीन उसके ठिकाने से अनजान थीं।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

actor jacqueline fernandez conman sukesh chandrasekhar conman sukesh chandrashekhar fir against sukesh chandrasekhar Jacqueline jacqueline fernandez Jacqueline Fernandez affair Jacqueline Fernandez and Sukesh story Jacqueline Fernandez boyfriend jacqueline fernandez case jacqueline fernandez denies 'dating sukesh chandrasekhar' Jacqueline Fernandez extortion case Jacqueline Fernandez instagram jacqueline fernandez news jacqueline fernandez sukesh chandrasekhar Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrasekhar affair jacqueline fernandez sukesh chandrashekhar Jacqueline Fernandez Sukesh love story Jacqueline Fernandez Sukesh photos Latest news from bollywood News news from bollywood Headlines news from bollywood News news from bollywood News in Hindi Sukesh Chandrasekhar sukesh chandrasekhar news sukesh chandrashekhar ईडी के दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन जैकलीन को ईडी का समन जैकलीन को कैसे ठगा जैकलीन घोटाला जैकलीन ने धोखा दिया जैकलीन फर्नांडिज जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग केस जैकलीन फर्नांडीज घोटाला जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडीस और सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात जैकलीन फर्नांडीस सुकेश चंद्रशेखर अफेयर जैकलीन से पूछताछ क्यों कर रहा है सुकेश चंद्रशेखर अब फिल्मी खबरें Samachar सुकेश चंद्रशेखर सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर वाइफ सुकेश या सुरेश चंद्रशेखर
Advertisement