छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को कृतिका कामरा तैयार हैं. कृतिका कामरा बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के साथ बॉलीवुड में तेलुगु हिट फिल्म पिल्ली चोपुल्लु का हिंदी रीमेक से डेब्यू करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैकी भगनानी इन दिनों कृतिक कामरा को डेट कर रहे हैं. दोनों को एक साथ नाइटक्लब में देखा गया है. कृतिका ने अपना 29वां बर्थडे भी जैकी के साथ सेलिब्रेट किया था.
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. कृतिका छोटे पर्दे से अब बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैकी भगनानी इन दिनों कृतिक कामरा को डेट कर रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं बल्कि निजी लाइफ में भी दोनों एक दूसरे को पसंद कर रहे हैं. दोनों को एक साथ नाइटक्लब में देखा गया है. उनके बीच की ये नजदीकियां काफी कुछ बया कर रही हैं.
पिछले साल अक्टूबर में कृतिका ने अपना 29वां जन्मदिन जैकी के साथ सेलिब्रेट किया था. दोनों स्टार तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. फिल्म में जैकी एक गुजराती लड़के के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म पिल्ली चोपुल्लु नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म हैं. इस फिल्म में कृतिका जैकी अपोजिट कास्ट की गई हैं. जैकी हाल ही में फिल्म दिल जंगली में नजर आएं हैं. जैकी बॉलीवुड में कई फिल्म कर चुके हैं. लेकिन अभी जैकी को अपनी पहली हिट फिल्म का इंतजार है.
कृतिका कामरा टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस है. कृतिका ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल कितनी मोहब्बत से की थी. कृतिका इस सीरियल से घर घर में फेमस हो गई थी. इस सीरियल की बढ़ती मांग के चलते सीरियल का पार्ट 2 भी बनाया गया था. इसके बाद कृतिका कई फेमस सीरियल में काम कर चुकी हैं. वह अपनी स्माइल और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/BdH9ILEHc97/?taken-by=kkamra
https://www.instagram.com/p/BarYxj6nSgV/?taken-by=kkamra
आराध्या बच्चन की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोलें ऐश्वर्या राय का बचपन
IPL सीजन 11 में 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए रणवीर सिंह को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए!