बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 10 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज से पहले जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक सामने आया है. साहो के इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ का दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म के इस पोस्टर पर लिखा है हां कहो या मरो. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
जैकी श्रॉफ से पहले फिल्म से चंकी पांडे, अरुण विजय और नील नितिन मुकेश का भी लुक सामने आ चुका है. फिल्म में प्रभास एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में ज्यादातर समय वो अपने फेस को कवर किए नजर आएंगे. साहो एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म. पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं.
मोटे बजट की फिल्म साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 300 करोड़ के ऊपर का खर्चा किया है. लंबे समय तक फिल्म की शूटिंग चली है जो कि कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है. साहो का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था जो कि बेहद दमदार था. फिल्म का गाना साइको सैंया और इन्नी सोनी भी दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्लायम भाषा में भी रिलीज होगी.
साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा. हालांकि साहो जैसी बड़े बजट की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकराने से सभी मेकर्स अपने पैर खींच रहे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या मेड इन चाइना 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी या फिर इसकी भी रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी.
Saaho Trailer Release Date: प्रभास ने अपने इस दमदार लुक के साथ साहो ट्रेलर रिलीज डेट का किया ऐलान
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…