Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jackie Shroff First Look out from Film Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से सामने आया जैकी श्रॉफ का दमदार लुक

Jackie Shroff First Look out from Film Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से सामने आया जैकी श्रॉफ का दमदार लुक

Jackie Shroff First Look out from Film Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से जैकी श्रॉफ का दमदार फर्स्ट लुक सामने आया है. साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है वहीं फिल्म का ट्रेलर 10 अगस्त को सामने आएगा.

Advertisement
Jackie Shroff First Look out from Film Saaho
  • August 8, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 10 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज से पहले जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक सामने आया है. साहो के इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ का दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म के इस पोस्टर पर लिखा है हां कहो या मरो. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 

जैकी श्रॉफ से पहले फिल्म से चंकी पांडे, अरुण विजय और नील नितिन मुकेश का भी लुक सामने आ चुका है. फिल्म में प्रभास एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में ज्यादातर समय वो अपने फेस को कवर किए नजर आएंगे. साहो एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म. पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं.  

https://www.instagram.com/p/B05cAxOn7Ls/?utm_source=ig_web_copy_link

मोटे बजट की फिल्म साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 300 करोड़ के ऊपर का खर्चा किया है. लंबे समय तक फिल्म की शूटिंग चली है जो कि कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है. साहो का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था जो कि बेहद दमदार था. फिल्म का गाना साइको सैंया और इन्नी सोनी भी दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्लायम भाषा में भी रिलीज होगी.

साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा.  हालांकि साहो जैसी बड़े बजट की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकराने से सभी मेकर्स अपने पैर खींच रहे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या मेड इन चाइना 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी या फिर इसकी भी रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी. 

Chhichhore Teaser Video: सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा की छिछोरे का यह वीडियो देख हंसते – हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Saaho Trailer Release Date: प्रभास ने अपने इस दमदार लुक के साथ साहो ट्रेलर रिलीज डेट का किया ऐलान

Tags

Advertisement