Jabariya Jodi trailer review: जबरिया जोड़ी का मजेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ यूट्यूब परल धमाल मचा रहा है. पकड़वा शादी पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा का अभिनय आपको काफी पसंद आएगा. फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी और एक्शन भी देखनेे को मिलेगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर के प्रोड्क्शन तले बनी फिल्म जबरिया जोड़ी का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. बिहार की फेमस पकड़वा शादी पर बनी इस फिल्म में जमकर आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी, हर किदार अपने जबरदस्त अभिनय के साथ नजर आ रहा है. वहीं परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद दबंग किरदार में नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी करने के लिए परिणीति ऐसी उतावली होती हैं कि वो उनका किडनैप करवाने की प्लानिंग कर बैठती हैं.
जबरिया जोड़ी का ट्रेलर 2 मिनट 58 सेकेंड का है. ट्रेलर में एक्शन रोमांस और कॉमेडी का डबलडोज है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और चंदन रॉय सान्याल भी नजर आएंगे का भी जबरदस्त रोल देखने को मिल रहा है.
जबरिया जोड़ी में एक तरफ जहां सिद्धार्थ फिल्म में जबरिया जोड़ी बनाते नजर आएंगे तो वहीं परिणीति चोपड़ा सिद्धार्थ के साथ जबरिया शादी करने के लिए उनकी ही किडनैपिंग कराती नजर आएंगी. फिल्म में जावेद जाफरी का भी दमदार रोल देखने को मिल रहा है. जावेद जाफरी कई जगह अपने दमदार अभिनय से सिद्धार्थ मल्होत्रा पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. अपारशक्ति खुराना फिल्म में परिणीति के दोस्त का रोल प्ले करेंगे वहीं वहीं संजय मिश्रा परिणीति के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे.
संजय मिश्रा की कॉमेडी से आप वाकिफ ही होंगे. जबरिया जोड़ी में भी उनकी नेचुरल एक्टिंग देखने को मिल रही है. संजय मिश्रा की कॉमेडी फिल्म में प्लस प्वाइंट होगी. वहीं अपारशक्ति खुराना का भी जबरदस्त किरदार देखने को मिल रहा है. पकड़वा शादी जैसे मुद्दे पर पहली बार कोई फिल्म बन रही है. गंभीर मुद्दे के साथ बेहतरीन कॉमेडी फिल्म का यूएसपी होगा. वहीं प्रशांत सिंह जोकि अभी तक बतौर एसिसटेंड डायरेक्टर आनंद एल रॉय की कई फिल्मों में काम कर चुके है वो जबरिया जोड़ी को पूरी से डायरेक्ट कर रहे हैं.