बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में है. पकड़वा शादी पर बनी इस फिल्म का हाल ही में मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, और अब फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 58 सेकेंट मिनट का है. बता दें जबरिया जोड़ी से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों ने इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया.
जबरिया जोड़ी बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी ठग की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा के अलावा अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और चंदन रॉय सान्याल भी नजर आएंगे. अपारशक्ति खुराना फिल्म में परिणीति के दोस्त का रोल प्ले करेंगे वहीं वहीं संजय मिश्रा परिणीति के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे.
जबरिया जोड़ी का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है, वहीं एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. प्रशांत सिंह इस फिल्म से बतौर निर्देशक कदम रखने है. इससे पहले प्रशांत ने आनंद एल राय की कई फिल्मों में असिटेंट डायरेक्टर का काम किया है. जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
जबरिया जोड़ी का टाइटल पहले शॉटगन शादी होने वाला था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने जबरिया जोड़ी के लिए भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है. जबरिया जोड़ी के लिए पहले श्रद्धा कपूर से बात चल रही थी लेकिन श्रद्धा के व्यस्त शेड्यूल के चलते ये फिल्म परिणीति चोपड़ा को मिल गई.
जबरिया जोड़ी का पहले बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से होने वाला था लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 2 अगस्त को जबरिया जोड़ी को रिलीज करने का फैसला किया.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…