Jabariya Jodi Trailer Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. जबरिया जोड़ी का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होगा. एकता कपूर को प्रोडक्शन और प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म जबरिया जोड़ी अब 2 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में फिल्म जबरिया की फाइनल रिलीज डेट सामने आई थी. अब जबरिया जोड़ी के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर 1 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रहे है. प्रशांत सिंह के निर्देशन में बन रही सिद्धार्थ और परिणीति की फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जबकि इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 12 जुलाई रखी गई थी.
दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई को फिल्म जबरिया जोड़ी का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है. यानि 1 जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोडी के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म जबरिया जोड़ी की कहानी बिहार के पटना शहर पर बेस्ड है. फिल्म जबरिया जोड़ी की कहानी बिहार और यूपी में हुए पकड़वा शादी पर आधारित है. जिसे पकड़वा विवाह भी कहते हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग भी काफी पहले ही खत्म हो चुकी है. खबरों कि माने को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन काम में देरी के चलते जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा है.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी फिल्म जबरिया जोड़ी में दूसरी बार साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों की जोड़ी साल 2014 में आई फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आई थी.