Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jabariya Jodi Song Macchardani Released, Watch Video: जबरिया जोड़ी का सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका 

Jabariya Jodi Song Macchardani Released, Watch Video: जबरिया जोड़ी का सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका 

Jabariya Jodi Song Macchardani Released, Watch Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म जबरिया जोड़ी का चौथा सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए थोड़ी ही देर हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग ने तहलका मचा दिया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 9 अगस्त रिलीज होगी.

Advertisement
Jabariya Jodi Song Macchardani Released, Watch Video
  • July 31, 2019 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  Jabariya Jodi Song Macchardani Released, Watch Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म जबरिया जोड़ी  मेें नजर आन वाली है. इल फिल्म का चौथा गाना मच्छरदानी आज यानी 31 जुलाई को रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में इन दोनों की जोड़ी धमाल मचा रही है. वीडियो में दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म के कई सॉन्ग सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं.  बता दें कि  की ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.

मालूम हो कि बिहार-यूपी में पकड़वा विवाह के मसले पर आधारित सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबड़िया जोड़ी के अब तक 4 गाने रिलीज हो चुके हैं. सबसे पहले इसका खड़के ग्लासी गाना 3 हफ्ते पहले रिलीज किया गया था जिसे अब तक 2 करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं. इसके बाद जिला हिलेला गाना 2 हफ्ते पहले रिलीज किया गया था जिसे अब तक 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसके बाद करीब एक हफ्ते पहले की होंदा प्यार नाम से तीसरा गाना रिलीज किया गया था.

https://www.instagram.com/p/B0i-fUBFsCv/

9 अगस्त को रिलीज हो रही प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित जबरिया जोड़ी में तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा ने म्यूजिक दिया है. जबड़िया जोड़ी के सारे गाने धूम मचा रहे हैं.

अब देखना हो कि 9 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म दर्शकों के दिलों पर कितना राज कर पाती है. इससे पहले ये जोड़ी फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा चुकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=9VGsN4PaJSc

Anushka Sharma React On Trolls: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को अनुष्का शर्मा करती हैं ऐसे हैंडल 

Anushka Sharma React On Trolls: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को अनुष्का शर्मा करती हैं ऐसे हैंडल 

Tags

Advertisement