बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का नया गाना ख्वाबफरोशी रिलीज हुआ है. ख्वाबफरोशी गाना फिल्म जबरिया जोड़ी का इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग है. जबरिया जोड़ी के ख्वाबफरोशी गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज में गाया है. फिल्म जबरिया जोड़ी का ख्वाबफरोशी गाना दिल को छू लेने वाला है. इससे पहले फिल्म से मच्छरदानी सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. बता दें कि प्रशांक सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को रिलीज होगी.
जी हां जबरिया जोड़ी का नया गाना ख्वाबफरोशी रिलीज किया गया है. ख्वाबफरोशी फिल्म का पांचवा गाना है. यह एक रोमांटिक इमोशनल और दिल को छू लेने वाला गाना है. गान में सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के बीच एक अलग लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में सिद्धार्थ और परिणीति के अलावा अपारशक्ति खुराना भी नजर आ रहे हैं. गाने में सुशांत सिंह और परिणीति चोपड़ा के बीच दूरियां नजर आ रही हैं. ख्वाबफरोशी को मिलाकर फिल्म पकड़वा विवाह के अब तक 5 गाने रिलीज किए जा चुके हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. एकता कपूर के बालाजी पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म जबरिया जोड़ी की कहानी बिहार के पकड़वा विवाह पर बेस्ड है, जिसमें सुशांत सिंह एक ऐसे दबंग लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि लड़कों को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर पकड़कर उनकी शादी करवाते हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…