Jabariya Jodi Song Glassy Teaser: जबरिया जोड़ी का पहला गाना ग्लासी शुक्रवार को रिलीज होगा. हनी सिंह के इस गाने को इस फिल्म में रिक्रिएट किया है जा रहा है जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया जाएगा. फिलहाल ग्लासी गाने की टीजर रिलीज हुआ है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी के रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन हाल ही में फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त रहा और अब जबरिया जोड़ी का पहला गाना ग्लासी रिलीज होने जा रहा है. शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना रिलीज होगा. हनी सिंह का ये पॉपुलर गाना ग्लासी है जिसे इस फिल्म में रिक्रिएट किया जा रहा है. गाने में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी रंग जमाती नजर आएंगी.
जबरिया जोड़ी का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं. ये एक एक्शन कॉमेडी बेस्ड फिल्म है जो कि बिहार में जबरन शादी को लेकर बनाई गई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा बाहुबली का किरदार निभाएंगे, जो दहेज मांगने वाले दुल्हे को जबरदस्ती किडनैप कर उसकी शादी करवाते हैं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
This monsoon khadke glassy is back! Get ready for a zabardast track 🕺#GlassyOutTomorrow#JabariyaJodi @ParineetiChopra @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @shantpraji @balajimotionpic @ZeeMusicCompany @asliyoyo @KarmaMediaEnt #JabariyaJodiOn2ndAug pic.twitter.com/TAbvwmx71h
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 4, 2019
जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना और संजय मिश्रा अहम भूमिका में नजर आएंगे. जबरिया जोड़ी फिल्म में एक्शन कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. वहीं परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरदस्त जोड़ी आपका दिल जीतती नजर आएगी.
बिहार की पकड़ा शादी पर बनी इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है, इस फिल्म में दोनों का ही देसी अंदाज देखने को मिलेगा. जबरिया जोड़ी के साथ बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होने जा रही है. दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि दोनों ही फिल्मों के कॉन्सेप्ट एकदम अलग हैं लेकिन मुकाबला जबरदस्त होगा.
Jabariya Jodi Trailer Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की जबरिया जोड़ी है कॉमेडी का ओवरडोज