Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jabariya Jodi Movie Review: पकड़वा विवाह पर आधारित लव, कॉमेडी और इमोशन्स का तड़का है सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी

Jabariya Jodi Movie Review: पकड़वा विवाह पर आधारित लव, कॉमेडी और इमोशन्स का तड़का है सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म जबरिया जोड़ी लव और कॉमेडी संग इमोशन्स से भरपूर है. फिल्मजबरिया जोड़ी की कहानी बिहार में फेमल पकड़वा शादी पर आधारित है. यहां पढ़ें जबरिया जोड़ी रिव्यु (Jabariya Jodi Movie Review) ...

Advertisement
siddharth malhotra parineeti chopra based on pakadwa shaadi with full of comedy and love
  • August 8, 2019 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी कल 9 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरिया जोड़ी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को समीक्षकों से शानदार रिव्यु मिले थे. फिल्म जबरिया जो़ड़ी में सिद्धार्थ और परिणीति के अलावा अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में मौजूद हैं. अगर आप भी फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं तोे पहले यहां पढ़ें जबरिया जोड़ी का फिल्म रिव्यु (Jabariya Jodi Movie Review in Hindi) …

फिल्म – जबरिया जोड़ी

स्टार कास्ट – सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, चंदन रॉय सान्याल

निर्देशक: प्रशांत सिंह

निर्माता: बालाजी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट

जबरिया जोड़ी फिल्म रिव्यु (Jabariya Jodi Film Review)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी कॉमेडी से भरपूर है. प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म जबरिया जोड़ी बिहार में फेमल पकड़वा विवाह पर आधारित है. फिल्म का कलेक्शन 20 से 25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा अभय सिंह नाम के एक ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि विधायक बनने की चाह रखते हुए लोकल दबंग युवा नेता है. अभय सिंह यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा उन लड़कों की जबरन शादी करवाता है जो दहेज के लालची होते हैं. वहीं फिल्म में परिणीति खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ सिद्धार्थ और परिणीति की लव स्टोरी दर्शकों का दिल जीत सकती है. फिल्म की कहानी को और भी डिटेल में जानने समझने और हंसी के ठिठोले लगाने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा.

Jabariya Jodi Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी

Jabariya Jodi Song Khwabfaroshi Released, Watch Video: दिल को छू लेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का नया गाना ख्वाबफरोशी

Tags

Advertisement