बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म जबरिया जोड़ी की नई रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. पहले यह फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दी गई है. प्रशांत सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म जबरिया जोड़ी अब 9 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. फिल्म जबरिया जोड़ी की नई रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है. फिल्म जबरिया जोड़ी बिहार के कई जगहों पर हुए पकड़वा विवाह पर आधारित है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म जबरिया जोड़ी के नए रिलीज डेट के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने फिल्म जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि ये रहा जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने के पीछे अभी तक तो कोई वजह सामने नहीं आई है.
हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट हाल ही में रिलीज हुए कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है कि वजह से एक हफ्ते के लिए टाली गई है, ताकि किसी दोनों फिल्म को किसी तरफ का कोई नुकसान न हो, क्योंकि दोनों ही फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले ही बनी हैं. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म पकड़वा विवाह बिहार की फेमस पकड़वा शादी या जबरन विवाह पर आधारित है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…