Jabariya Jodi Motion Poster: सिद्धार्त मल्होत्रा - परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का मोशन सामने आया है, साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का प्रचार इन दिनों जोर शोर से चल रहा है. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है लेकिन उससे पहले फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट ऐलान हो गया है. जबरिया जोड़ी का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो परिणीति चोपड़ा के साथ मजेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में एक दूल्हा रस्सी में बंधा नजर आ रहा है. पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
जबरिया जोड़ी पकड़वा शादी की घटनाओं पर आधारित है जो कि उत्तरी राज्य बिहार में काफी प्रचलित है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के वास्तविक स्थानों पर की गई है. जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक देहाती किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा , परिणीति चोपड़ा के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/BzSnOK2B0ZR/
प्रशांत सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म जबरिया जोड़ी को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. प्रशांत सिंह इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर कदम रखने है. इससे पहले प्रशांत ने आनंद एल राय की कई फिल्मों में बतौर असिटेंट काम किया है. पिछले साल जबरिया जोड़ी की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी लेकिन फिल्म की रिलीज में काफी समय लग गया.
जबरिया जोड़ी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है. फिल्म का नाम पहले शॉटगन शादी रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. जबरिया जोड़ी के लिए पहले श्रद्धा कपूर से बात चल रही थी लेकिन श्रद्धा के विजी शेड्यूल के चलते ये फिल्म परिणीति चोपड़ा की झोली में आ गई.