बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. परिणीति सिद्धार्थ इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों कलाकार चंडीगढ़ के बाद फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे. बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश की पकड़वा शादी पर फिल्म जबरिया जोड़ी बनी है. फिलहाल फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह को बाहुबलियों की तरफ से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्देशक प्रशांत सिंह खुद पूर्वी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी है कि कौन बाहुबली लकड़ों को जबरन पकड़ कर शादी करवाने का काम करते हैं. इस फिल्म के लिए प्रशांत ने खुद सिद्धार्थ को ट्रेनिंग दी है. कुछ हद तक फिल्म असल जिंदगी के बाहुबलियों से प्रेरित है. प्रशांत सिंह को कॉल पर धमकी मिल रही है कि वो फिल्म का प्रमोशन ना करें और फिल्म की रिलीज से बचें.
बता दें इन धमकी भरे कॉल से प्रशांत को रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ रहा है. प्रशांत इन धमकियों के बाद भी जबरिया जोड़ी को बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में रिलीज करेंगे. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर बाहुबलियों को ये खैफ सता रहा है कि अगर जबरिया जोड़ी रिलीज होगी है तो उनके गोरखधंधे का लोगों को पता चल जाएगा.
जबरिया जोड़ी को एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना भी रिलीज होगी.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…