Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jabariya Jodi Dialogue Promo, Watch Video: जबरिया जोड़ी के लेटेस्ट डायलॉग प्रोमो में देखिए परिणीति चोपड़ा से प्यार का इजहार करने की सिद्धार्थ मल्होत्रा की तैयारी

Jabariya Jodi Dialogue Promo, Watch Video: जबरिया जोड़ी के लेटेस्ट डायलॉग प्रोमो में देखिए परिणीति चोपड़ा से प्यार का इजहार करने की सिद्धार्थ मल्होत्रा की तैयारी

Jabariya Jodi Dialogue Promo, Watch Video: जबरिया जोड़ी का एक मजेदार डायलॉग प्रोनो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में अभय सिंह यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा बबली यादव परिणीति चोपड़ा से अपने प्यार का इजहार करने की तैयारी कर रहे हैं. जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
Jabariya Jodi Dialogue Promo
  • July 26, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो गए हैं और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. अब फिल्म का डायलॉग प्रोमो एक के बाद एक रिलीज हो रहा है. इस मजेदार डायलॉग प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई हैं. लेटेस्ट डायलॉग प्रोमो में फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा से अपने प्यार का इजहार करने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. 

जबरिया जोड़ी बिहार के पकड़वा शादी पर आधारित फिल्म है. सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में अभय सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कि जबरन शादी करवाते फिल्म में नजर आएंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा बबली यादव के किरदार में नजर आएंगी जो अभय सिंह के इश्क में उनके साथ ही पकड़वा शादी करने के लिए उनका किडनैप करवाती दिखाई देंगी.   

https://www.instagram.com/p/B0X8cWclCS5/

जबरिया जोडी़ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है. फिल्म में दोनों कलाकारों का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है जो कि इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. 

 

https://www.instagram.com/p/B0YG7-IlmXb/?utm_source=ig_web_copy_link

जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर जबरिया जोड़ी का मुकाबला सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह की फिल्म खानदानी शफाखाना से होगा. दोनों ही फिल्मों में कॉमेडी देखने को मिलेगी, तो ऐसे में देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में कितना धमाल मचाती हैं. 

Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar Released, Watch Video: अरिजीत सिंह की आवाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा – परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का गाना की होंदा प्यार रिलीज

Jabariya Jodi Promo Watch Video: जबरिया जोड़ी का लेटेस्ट धमाकेदार डायलॉग प्रोमो देख सिद्धार्थ मल्होत्रा के हो जाएंगे फैन

Tags

Advertisement