Jabariya Jodi Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तीन करोड़ 15 साल की कमाई की और दूसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी इसकी पूरी उम्मीद है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिहार और उत्तरप्रदेश की पॉपुलर पकड़वा शादी पर बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी ने शुक्रवार 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म ने पहले दिन 3.15 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 से 6 करोड़ रुपए की कमाई करेगी ऐसी पूरी उम्मीद है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्वीट कर जबरिया जोड़ी के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है. समीक्षकों ने फिल्म की मजेदार कहानी के साथ – साथ सिद्धार्थ और परिणीति के अभिय की भी खूब तारीफ की है. जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा जहां पूरी दबंगई से पकड़वा शादी करवाते नजर आते हैं. तो वहीं परिणीति चोपड़ा उनके इश्क में दीवानी दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B0-JyJflfwe/
सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की जोड़ी इससे पहले भी फिल्मी पर्दे पर नजर आ चुकी है और इस फिल्म में भी दोनों के साथ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म के गाने बेहतरीन हैं. जबरिया जोड़ी के लिए सिद्धार्थ और परिणीति ने भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है और फिल्म में दोनों का बिल्कुल देसी अंदाज देखने को मिल रहा है.
प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म जबरिया जोड़ी को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.