बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी ने आज 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो में फिल्म को लेकर सिनेमाघऱों में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है. दर्शकों की ओर से जबरिया जोड़ी को अच्छे खासे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म जबरिया जोड़ी बिहार में फेमस पकड़वा शादी पर बेस्ड है. जबरिया जोड़ी को दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों तक सभी की तरफ से शानदार रिव्यु मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री कर सकती है.
दरअसल, फिल्म जबरिया जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मार ली है. फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुखा है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरिया जोड़ी पहले दिन शुक्रवार को 5 से 6 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. करीब 20 से 25 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने के लिए तैयार है. वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और भी इजाफा देखा जा सकता है.
एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म जबरिया जोड़ी का वीकली कलेक्शन भी शानदार होने वाला है. हालांकि अगला हफ्ता फिल्म के लिए थोड़ी मुश्किल भरा हो सकता है. क्योंकि अगले हफ्ते 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज होने जा रही है. दोनों ही बड़े स्टार्स के बीच जबरिया जोड़ी के कलेक्शन पर फर्क पड़ सकता है.
बता दें कि जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा अभय सिंह नाम के एक ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि विधायक बनने की चाह रखते हुए लोकल दबंग युवा नेता है. अभय सिंह यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा उन लड़कों की जबरन शादी करवाता है जो दहेज के लालची होते हैं. वहीं फिल्म में परिणीति खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं.
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…