मुंबई: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही सभी सितारों में खौफ देखने को मिल रहा है। मूसेवाला की हत्या के बाद से ही कई सितारों को धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ जहां अभिनेता सलमान खान की मिली धमकी के बाद से ही एक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं तो वहीं, अभिनेत्री कटरीना-विक्की को मिली धमकी के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया था। इसी बीच अब एक और सितारे को धमकी मिलने की खबर चर्चा में बनी हुई है।
पंजाब के मशहूर गीतकार और सिंगर जानी ने हाल ही में पंजाब पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। दरअसल, मशहूर गीतकार जानी के अनुसार उनकी जान को खतरा है। उनका कहना है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस सिलसिले में सिंगर ने राज्य के सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस को चिठ्ठी लिख अपनी सुरक्षा की अपील की है। जानी ने यह भी बताया कि धमकी के चलते उन्होंने अपने परिवार को पहले ही विदेश के लिए रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि ‘मुझे और मेरे मैनेजर की जान को खतरा है।
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जानी के मैनेजर दिलराज ने पुष्टि की है कि उन्होंने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की मांग को लेकर जानी ने सीएम भगवंत मान, एडीजीपी (सिक्योरिटी) पंजाब पुलिस और मोहाली के एसएसपी को एक पत्र लिखा है। अपनी इस चिट्ठी में जानी ने लिखा है -वह बीते कई सालों से पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं। मुझे और मेरे मैनेजर दिलराज सिंह नंदा को फोन पर गैंगस्टर से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। आपको बता दें, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और पिता सलीम खान को भी बिश्वोई ने जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद अभिनेता अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की तरफ से एक्टर का गन लाइसेंस जारी किया गया है। हाल ही में अभिनेता ने अपनी गाड़ी को अपग्रेड कर बुलेट प्रूफ करवाया था।
कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…