Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Iulia Vantur Reaction on Bharat teaser: भारत टीजर देख सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने दिया ये रिएक्शन

Iulia Vantur Reaction on Bharat teaser: भारत टीजर देख सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने दिया ये रिएक्शन

Iulia Vantur Reaction on Bharat teaser: सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने फिल्म भारत के टीजर को देखने के बाद तारीफ की है. सलमान के टीजर की तारीफ करते हुए यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में उन्होंने लिखा कि भारत का टीजर बहुत जबरदस्त है क्या आपने देखा?

Advertisement
Iulia Vantur Reaction on Bharat teaser
  • January 26, 2019 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दबंग सलमान खान की अगली फिल्म भारत का टीजर कल रिलीज हो गया है. 1 मिनट 26 सेंकेड के टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक अपने आपको सलमान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.सलमान खान की रुमर्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी इस टीजर को देख सलमान खान की तारीफ की है. अपने इंस्टाग्राम पर यूलिया ने सलमान खान की फिल्म भारत को पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा की भारत का टीजर को जबरदस्त है.

भारत फिल्म के टीजर की बात करें तो इस टीजर में सलमान खान को 4 अलग-अलग अवतारों में दिखया गया है. इस टीजर में सलमान खान को सबसे पहले नेवी अवसर की भूमिका में दिखाया गया है. इस खास टीजर में इस फिल्म में भूख्य भूमिका निभा रही कैटरीना कैफ की एक भी झलक नहीं है. सलमान खान और कैटरीना को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेहद ही बेताब है.

https://www.instagram.com/p/BtEFE_5gHCh/?utm_source=ig_embed

भारत फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.इस टीजर को देखने के बाद सभी सलमान खान की भारत फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए प्रिंयका चोपड़ा को साइन किया गया था,लेकिन प्रियंका ने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से इनकर कर दिया था. इसके बाद  कैटरीना कैफ  को इस  फिल्म के लिए साइन किया गया. इस फिल्म की शूटिंग 7  देशों में  हुई है. 

Salman Khan Bharat Look Photo: गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान ने भारत से शेयर किया अपना नेवी लुक

Salman Khan Bharat Teaser Launch: क्या रेस 3 में लोगों को निराश करने वाले सलमान खान की भारत से होगी वापसी, फैन्स को काफी उम्मीदें

Tags

Advertisement