Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Iulia Vantur on Family: सलमान खान क्या आपने सुना, यूलिया वंतूर चाहती हैं अब अपना परिवार

Iulia Vantur on Family: सलमान खान क्या आपने सुना, यूलिया वंतूर चाहती हैं अब अपना परिवार

Iulia Vantur on Family: यूलिया वंतूर इन दिनों बॉलीवुड में अपने एंक्टिंग और सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रहीं हैं, लेकिन अब रोमानियन ब्यूटी अपनी पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान देना चाहतीं है. यूलिया वंतूर ने ये भी कहा है कि उनकी बड़ी- बड़ी इच्छाएं नहीं हैं वो अपनी लाइफ में अब सेटल होना चाहतीं हैं. यूलिया वंतूर ने अब अपना परिवार बसाने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
Iulia Vantur on Family
  • February 19, 2019 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और यूलिया वंतूर के रोमांस के किस्सों से सभी वाकिफ हैं. आए दिन ये जोड़ी एक साथ डिनर डेट, पार्टिज और फंक्शन्स में साथ नजर आती है, हलांकि इतने लंबे समय से साथ होने के बाद भी अब तक ना सलमान खान और ना ही यूलिया वंतूर ने खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बातचीच की है. दोनों से ही जब इस बाबत सवाल किए जाते वो बातों को घुमाते ही नजर आतें हैं. खबरों के मुताबिक यूलिया वंतूर खान परिवार के साथ ही रहतीं भी हैं. यूलिया वंतूर इन दिनों बॉलीवुड में अपने एंक्टिंग और सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रहीं हैं, लेकिन अब रोमानियन ब्यूटी अपनी पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान देना चाहतीं है.

हाल ही में यूलिया वंतूर ने अपनी एक इच्छा जताई है, दरअसल यूलिया वंतूर ने कहा है कि वो अपनी करियर में वो सबकुछ पा चुकीं हैं जो वो पाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि हर चीज की अपनी एक उम्र होती है और वो अपने सही वक्त पर हों तभी अच्छा होता है. यूलिया वंतूर ने ये भी कहा है कि उनकी बड़ी- बड़ी इच्छाएं नहीं हैं वो अपनी लाइफ में अब सेटल होना चाहतीं हैं. यूलिया वंतूर ने अब अपना परिवार बसाने की इच्छा जाहिर की है.

यूलिया वंतूर ने कहा कि असल जिंदगी परियों की कहानी की तरह नहीं होती है. जिंदगी में एक लाइफ पार्टनर जरुरी है जो आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहे, फिर आपका वक्त अच्छा हो या बुरा. यूलिया वंतूर फिल्म राधा क्यूं गोरी मैं क्यूं काला से बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं.

Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान नहीं थे राकेश रोशन की पहली पसंद !

Pulwama Attack: नोटबुक प्रोड्यूसर और सलमान खान फिल्मस् की तरफ से शहीदों के परिवार वालों के लिए 22 लाख की मदद

https://www.instagram.com/p/Bt3f7_HAybd/

Tags

Advertisement