Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खबर पक्की हैं.. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी कृति सेनन

खबर पक्की हैं.. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी कृति सेनन

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 के लिए एक्ट्रेस मिल गई हैं. जी हां, साजिद नाडियाडवाला की हिट फिल्म हाउसफुल के चौथी किस्त के लिए पहली एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम फाइनल किया गया हैं. कृति अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगी. अभी बाकी दो एक्ट्रेसेसे का नाम फाइनल होना बाकी है.

Advertisement
  • March 22, 2018 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइज हाउसफुल के चौथे पार्ट हाउसफुल 4 के लिए साजिद ने एक एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर दिया है. फिल्म में कृति सेनन को अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किया गया है. साजिद नाडियाडवाला ने ही कृति को अपनी हिट फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. कृति ने भी अपने गुरु के साथ वापस से काम करने पर खुशी जताते हुए कहा, -”हाउसफुल 4 में शामिल होना घर वापस आने की तरह है. मेरा डेब्यू हीरोपंती में साजिद सर के साथ शुरू हुई. तब से वह हमेशा मेरे साथ रहे है और गाइड किया है. मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती और वह भी एक सुपर सक्सेसफुल हाउसफुल फ्रेंचाइज में.” कृति के बाद इस फिल्म में अभी दो एक्ट्रेस का नाम तय होना बाकी है.

बता दें, फिल्म एक मल्टी स्टारर है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल भी शामिल हैं. हाउसफुल में जहां दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, और जिया खान नजर आईं थीं वहीं हाउसफुल 2 में जैकलीन फर्नांडीज, असिन और ज़रीन खान थी. जिसके बाद जैकलीन फर्नांडीज, लीजा हेडन और नरगिस फखरी दिखाई दीं. स्क्रीन पर पहली बार कृति और अक्षय को रोमांस करते देखना दिलचस्प होगा. हाउसफुल 4 की रिलीज डेट अभी तय होना बाकी है, लेकिन खबर हैं कि, निर्माता 1 दिसंबर 2019 को फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जबकि वे इस साल जून तक शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अद देखना होगा कृति सेनन के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख और बॉबी देओल के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस फाइनल होती है. 

अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी राधिका आप्टे ने किया बड़ा खुलासा, पहले ऑडिशन में करना पड़ा था फोन सेक्स

पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement