नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत के बाद इस बात पर सुई अटकी थी कि करण जौहर की फिल्म ‘शिद्दत’ में उनकी जगह कौन सी हिरोईन लेंगी लेकिन अब जाह्नवी कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट ने ये साफ कर दिया है कि श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित अब इस फिल्म में संजय दत्त की हीरोइन होंगी. वरुण धवन और आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के साथ मॉम श्रीदेवी की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मम्मी के दिल के बेहद करीब थी. डैड, खुशी और मैं माधुरी दीक्षित जी के शुक्रगुजार हैं जो वो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनीं.’
बताया जाता है कि जब करण जौहर ने जाह्नवी को अपने प्रोडक्शन से लॉन्च करने का जब मन बनाया, उसी के चंद दिनों बाद वे श्रीदेवी के घर गए थे और उन्हें भी अपने एक प्रोजेक्ट से जुड़ने का ऑफर दिया था. श्रीदेवी को रोल अच्छा लगा, इसलिए उन्होंने इस नयी फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी. करण जौहर हमेशा से श्रीदेवी के बड़े फैन रहे हैं. अभी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ की हीरोइन हैं. इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के डेब्यू से श्रीदेवी खासी उत्साहित थीं. अब ना वो जाह्नवी की ये फिल्म देखने के लिए रहीं, ना ही करण जौहर की शिद्दत का हिस्सा बनने के लिए, खैर 21 साल बाद शिद्दत में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…