Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर की ‘शिद्दत’ में मां श्रीदेवी की जगह लेने के लिए जाह्नवी कपूर ने माधुरी दीक्षित को कहा शुक्रिया

करण जौहर की ‘शिद्दत’ में मां श्रीदेवी की जगह लेने के लिए जाह्नवी कपूर ने माधुरी दीक्षित को कहा शुक्रिया

जाह्नवी कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट ने ये साफ कर दिया है कि शिद्दत में श्रीदेवी की जगह अब माधुरी दीक्षित संजय दत्त की हीरोइन होंगी. जाह्नवी ने अपने इस पोस्ट में करण जौहर की इस फिल्म में मां श्रीदेवी की जगह काम करने के लिए माधुरी जी का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
sanjay dutt
  • March 19, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत के बाद इस बात पर सुई अटकी थी कि करण जौहर की फिल्म ‘शिद्दत’ में उनकी जगह कौन सी हिरोईन लेंगी लेकिन अब जाह्नवी कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट ने ये साफ कर दिया है कि श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित अब इस फिल्म में संजय दत्त की हीरोइन होंगी. वरुण धवन और आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे. 

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के साथ मॉम श्रीदेवी की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मम्मी के दिल के बेहद करीब थी. डैड, खुशी और मैं माधुरी दीक्षित जी के शुक्रगुजार हैं जो वो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनीं.’ 

https://www.instagram.com/p/Bgf2XFIB591/?taken-by=janhvikapoor

बताया जाता है कि जब करण जौहर ने जाह्नवी को अपने प्रोडक्शन से लॉन्च करने का जब मन बनाया, उसी के चंद दिनों बाद वे श्रीदेवी के घर गए थे और उन्हें भी अपने एक प्रोजेक्ट से जुड़ने का ऑफर दिया था. श्रीदेवी को रोल अच्छा लगा, इसलिए उन्होंने इस नयी फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी. करण जौहर हमेशा से श्रीदेवी के बड़े फैन रहे हैं. अभी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ की हीरोइन हैं. इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के डेब्यू से श्रीदेवी खासी उत्साहित थीं. अब ना वो जाह्नवी की ये फिल्म देखने के लिए रहीं, ना ही करण जौहर की शिद्दत का हिस्सा बनने के लिए, खैर 21 साल बाद शिद्दत में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. 

Tags

Advertisement