प्रयागराज : बॉलीवुड अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ को दिव्य स्थान बताते हुए कहा, “मेरी मां का सपना था कि वह महाकुंभ में स्नान करें, इसलिए मैं यहां हूं।” महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाया है। उन्होंने कहा, “यहां हर व्यक्ति भक्ति और आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहा है।”

संस्कृति को कभी न भूलें

विद्युत ने युवाओं से अपनी संस्कृति और योग को अपनाने की अपील की। ​​उन्होंने कहा, “पश्चिमी संस्कृति को अपनाना गलत नहीं है, लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम योग और सनातन संस्कृति को फिर से अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”

हम सभी सनातनी हैं

विद्युत ने युवाओं को अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की सीख दी। उन्होंने कहा, “हम अभिनेता हैं, हम कई किरदार निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं। हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।”

भावुक कर देने वाला पल- आशुतोष राणा

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आम हो या खास हर कोई स्नान कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे। मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने इसे भावुक पल बताया। आईएएनएस से बातचीत में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, “मैं आज महाकुंभ में आया हूं और स्नान किया है। सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में सभी को आना चाहिए और संतों के दर्शन करने चाहिए। उसी क्रम में मैं आज यहां आया हूं और संतों के दर्शन कर बहुत प्रसन्न हूं। मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है।”

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस द्वारा चुनाव करने की बात सिर्फ ”टाइम पास”, सर्वे में निष्पक्षता पर उठे सवाल

NCW का समन, अब India’s Got Latent के सारे एपिसोड होंगे डिलीट?

केजरीवाल की बहन ने दी बद्दुआ ”कभी ना बनेगा तुम्हारा काम ” !

कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता दिखाई रणवीर इलाहाबादिया ने, एडल्ट कंटेंट परोसने पर सर्वे में गार्जियन ने कर दी ये बड़ी मांग

पंजाब CM बदले जाने पर भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कहा ”मुख्यमंत्री तो मैं ही”…