नई दिल्ली/ बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी अब ये मामला काफी बड़ा होता जा रहा है. इस मामले पर जमकर सियासत होती दिख रही है और दोनों तरफ से आरोप भी लगाए जा रहे है. अब इस मामले में तापसी के बॉयफ्रेंड की एंट्री हो गई है. अब तापसी के बॉयफ्रेंड मेथियस बोई सुर्खियों में आ गए हैं.
तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड ने ट्वीट करते हुए मामले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मदद मांगी है. उन्होंने इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की कि एक्ट्रेस और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है. मेथियस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भारत का पहली बार मैं बतौर कोच प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. इस बीच तापसी के माता-पिता जबरदस्त तनाव में है और मैं इस समय सदमे में हूं. मैं बतौर कोच पहली बार कुछ जबरदस्त एथलीट के साथ हूं. किरण रिजिजू जी कृपया कर कुछ करिए.’
किरण रिजिजू ने इसके जवाब देते हुए लिखा कि ‘भारत की धरती का कानून सर्वोच्च है और हमें उसका पालन करना पड़ेगा जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके और मेरे मामले से बहुत आगे हैं. हमें अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए. भारतीय खेल के लिए यही सबसे अच्छा रहेगा.’
बता दें कि तापसी पिछले एक साल से मेथियस को डेट कर रही हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि उनकी और मेथियस की फील्ड काफी अलग है, ऐसे में वे एक दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते है. हालांकि मेथियस एक जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी है उन्होंने डेनमार्क की तरफ से खेलते हुए कई मेडल अपने नाम किए हैं. खिलाड़ी ने साल 2012 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…